ट्रांसजेंडर हिस्सा लेते

इस इवेंट में ऐसा कोई भी प्रतिभागी बन सकता है, जिसका जन्म मेल के तौर पर हुआ और उसकी उम्र 18 से 36 के बीच हो। वे पहले से ट्रांसजेंडर महिला हों या बाद में सर्जरी कराकर बनी हों, वे इसमें हिस्सा ले सकती हैं। इस इवेंट में ब्राजील की वैलिशिया डोमिनिक फराज फर्स्ट रनर अप रहीं। वहीं, थाईलैंड की सोपिडा को सेकंड रनर अप चुना गया। इस कॉन्टेस्ट में दुनिया भर के ट्रांसजेंडर हिस्सा लेते हैं। ट्रिक्सी के नाम की घोषणा होते ही उनकी आंखें नम हो गईं। वायलिन बजाने का शौक रखने वाली 29 साल की ट्रिक्सी यूनिवर्सिटी ऑफ फिलिपींस से यूरोपियन लैंग्वेज डिपार्टमेंट से ग्रेजुएशन कर चुकी हैं। वर्ष 2004 से शुरू हुए इस इवेंट में फिलीपींस की ट्रिक्सी ऐसी दूसरी प्रतिभागी हैं, जिन्होंने यह खिताब अपने नाम किया है।

याचिका दायर की

इससे पहले साल 2012 में फिलिपींस की केविन बैलट ने यह खिताब जीता था। इससे पहले जेना टालाकोवा ने 2012 में मिस यूनिवर्स कनाडा में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। हालांकि, यह पता चलने के बाद कि उनका जन्म बतौर मेल हुआ था, उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। इसके बाद यह आयोजन सुर्खियों में आया था। टालाकोवा ने मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट और इसके मालिक डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ याचिका दायर की। इसके बाद उन्हें इसमें शरीक होने की मंजूरी मिली। टालाकोवा मिस यूनिवर्स कनाडा 2012 में टॉप 12 में शामिल होने में कामयाब रहीं।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk