- सीवर चोक होने से बिना बारिश के हो जाता है जलभराव

- हापुड़ रोड पर बीते एक सप्ताह से भरा हुआ पानी

मेरठ। सीवर लाइन चोक होने जाने के कारण शहर में जलभराव की समस्या पैदा होती जा रही है। इसकी बानगी हापुड़ रोड पर देखने को मिली। बीते आठ दिन से हापुड़ रोड पर पानी भरा हुआ है। इसका मुख्य कारण सीवर लाइन का चोक होना है। सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर आ गया। जलभराव के कारण लोगों को खासी समस्या का सामना करना पड़ा।

दो बार की पानी की निकासी

इस दौरान नगर निगम हापुड़ रोड पर दो बार पानी की निकासी की। दो दिन पहले की नगर निगम की टीम ने सीवर लाइन की सफाई कर हापुड़ रोड से पानी की निकासी की थी। लेकिन गुरुवार को फिर से सीवर का पानी सड़कों पर आ गया। निगम की टीम रात को पहुंची और दे रात तक पानी की निकासी की।

गोबर से हो गई चोक

सीवर लाइन का चोक होने का मुख्य कारण शहर की डेयरियों का गोबर नालियों में बहना है। इसके अलावा शहरभर की गंदगी भी नालियों के सहारे सीवर लाइन में पहुंच जाती है।

निगम नहीं करता सफाई

नगर निगम सीवर लाइन की सफाई नहीं करता है। यही कारण है बारिश और बिना बारिश के भी शहर में जलभराव हो जाता है। इसमें घंटाघर, हापुड़ रोड, जलीकोठी मुख्य जगह है। जहां पर जलभराव की समस्या आए दिन बनी रहती है।

पानी की निकासी करा दी गई है। सीवर लाइन चोक होने के कारण पानी ओवर फ्लो हो रहा था। सीवर लाइन की सफाई करा दी गई है।

डॉ। कुंवर सेन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम