- मलदहिया की घटना, कानपुर से ट्रक आया था सामान लेकर, लदी थीं फाइबर व प्लास्टिक की कुर्सियां

ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ : मलदहिया चौराहे के पास बुधवार की सुबह खड़े मिनी ट्रक में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। आग सें ट्रक पर लदी फाइबर व प्लास्टिक की कुर्सियां जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रक मालिक के मुताबिक आग से लाखों रुपये के नुकसान का नुकसान हुआ है।

सो रहे थे केबिन में

कानपुर से कुर्सियां और टेबल लोड कर मलदहिया स्थित एक दुकान पर उतारने के लिए ट्रक आया था। ट्रक खड़ा कर चालक राजेश कुमार व खलासी केबिन में सो गए थे। इसी बीच तड़के करीब चार बजे बगल से गुजरे एक ट्रक के चालक ने केबिन में हाथ मारकर चालक व खलासी को जगाने के साथ बताया कि उसके ट्रक में आग लग गई है। इसके बाद चालक व खलासी ने भागकर पिकेट पर मौजूद सिपाहियों को इसकी जानकारी दी। बाद में फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग बुझाई लेकिन तब तक पूरा माल जल चुका था। भुक्तभोगी ट्रक मालिक ने घटना की बाबत सिगरा थाने पर तहरीर दी है।