-राजस्थान से कानपुर के पंकज गुप्ता और औरैया के इकराम के पास पहुंचते थे ट्रक

BAREILLY: राजस्थान से ट्रक चोरी कर बीमा प्राप्त करने के बाद बरेली में फर्जी गाड़ी और चेचिस नंबर बदलकर बेचने वाले एजाजुद्ीदन और अनीसुद्दीन टीपी नगर कानपुर के पंकज गुप्ता और औरैया के इकराम के साथ मिलकर पूरा नेटवर्क चला रहे थे। राजस्थान से ट्रक पहले पंकज गुप्ता और इकराम के पास पहुंचते थे। जिसके बाद ट्रक बरेली में ट्रांसपोर्ट नगर में लाकर 2ाड़े कर दिए जाते थे। यहां पर अनीसुद्दीन की शॉप है, जिसके बाद ग्राहक तलाश कर ट्रकों को सस्ते दाम में बेच दिया जाता था। पुलिस ने एजाजुद्दीन और अनीसुद्दीन को गांधी उद्यान के पास ट्रक को बेचते हुए पकड़ा था। उनके पास से 5 ट्रक बरामद किए गए हैं।

पहले करता था ट्रक चोरी

पुलिस पूछताछ में आया है कि एजाजुद्दीन ट्रक ड्राइवर है और वह पहले ट्रक चोरी करता था, लेकिन बाद में उसने फाइनेंस कराकर ट्रक चोरी में दि2ाकर फाइनेंस की राशि लेना शुरू कर दिया। 12 टायर के एक ट्रक का 10 ला2ा रुपए फाइनेंस होता था, जिसके लिए कुछ रुपए जमा कर लोन कराया जाता था। पुलिस की जांच में आया है कि एजाजुद्ीन पहले 5ाी पकड़ा जा चुका है। पुलिस उसका अन्य थानों से रिकॉर्ड निकलवा रही है। जल्द ही एक टीम राजस्थान फिजिकल वेरीफिकेशन के लिए जाएगी। इसके अलावा पंकज गुप्ता और इकराम की 5ाी गिर3तारी की जाएगी।