विलमिंगटन (राॅयटर्स)। अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में दोनों उम्मीदवारों के बीच मतगणना विवाद से आने वाले सप्ताह में कुछ राज्यों में हालात टकराव भरे हो सकते हैं। बैटलग्राउंड राज्य पेंसिलवेनिया के कुछ कोर्ट में मामले लंबित हैं। ट्रंप अभियान ने दोषपूर्ण मतपत्रों को लेकर पेंसिलवेनिया के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट कैथी बोकोवर और इलेक्शन काउंटी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया है। काॅमनवेल्थ कोर्ट ने चुनाव अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे मतदान के दिन समय से पहुंचे पोस्टल मतपत्रों पर उचित कार्रवाई करें। ट्रंप अभियान का आरोप था कि मतदान का समय बीत जाने के बाद भी प्राप्त मतपत्रों को गिना जाना संविधान का उल्लंघन है। जबकि पेंसिलवेनिया के चुनाव अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने वे सारे मतपत्र अलग रखे हैं जो मतदान के समय के बाद प्राप्त हुए हैं।
मतगणना केंद्र तक पहुंच की मांग, मृत व्यक्तियों के नाम पर मतदान का आरोप
नेवादा में एक वोटर, मीडिया के एक सदस्य और दो उम्मीदवारों के अभियान ने सेक्रेटरी ऑफ स्टेट तथा अन्य अधिकारियों को कोर्ट में घसीट लिया है। इन सभी की मांग है कि इन्हें सिग्नेचर वेरिफिकेशन सिस्टम से रोका जाए और मतगणना स्थल तक पब्लिक को पहुंचने दिया जाए। यह मुकदमा तब किया गया जब ट्रंप अभियान ने कहा कि वे कोर्ट की ओर रुख करेंगे। बिना किसी सबूत के उनका आरोप था कि हजारों मृत व्यक्तियों के वोट अवैध तरीके से डाले गए हैं। ऐसे लोगों के नाम पर भी मत डाल दिए गए हैं जो लंबे समय से क्लार्क काउंटी में नहीं रह रहे हैं। ट्रंप अभियान ने बुधवार को जार्जिया स्टेट कोर्ट में चैथम काउंटी के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया। आरोप था कि देर से आए बैलेट को भी वैध मतपत्रों के साथ मिला दिया गया। मांग थी कि इन्हें न गिना जाए लेकिन कोर्ट से केस खारिज कर दिया।

International News inextlive from World News Desk