क्रोम की सपोर्टिंग साइट का खुलासा

हालांकि अभी इस प्रोजेक्ट का ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन हाल में क्रोम की सपोर्टिंग साइट पर कुछ जानकारियां साझा की गई हैं.

चार कैमरों वाला स्मार्टफोन

इसके मुताबिक गूगल ऐसा स्मार्टफोन बनाना चाहता है, जो स्मार्टफोन की अभी तक की सभी परिभाषाएं और खूबियों को बदलकर रख दे. प्रोजेक्ट टैंगो में गूगल मैपिंग और स्ट्रीट व्यू की खूबियां भी शामिल की जाएंगी.

180 डिग्री वाला फिशआई कैमरा

इस वेबसाइट के मुताबिक जो स्मार्टफोन बनाया जा रहा है, उसमें 4 मेगापिक्सल का रियर कैमरा तो है, लेकिन इसकी सबसे बड़ी खूबी 180 डिग्री वाला एक फिशआई कैमरा, एक 'डेप्थ-ऑफ-फील्ड' कैमरा और 120 डिग्री व्यू वाला एक फ्रंट कैमरा होगा. यानी इस स्मार्टफोन में चार-चार कैमरे होंगे, जो अभी तक किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में नहीं दिए गए हैं. इससे स्मार्टफोन के चारों तरफ की चीजें रिकॉर्ड की जा सकेंगी.

Technology News inextlive from Technology News Desk