Tundla, Uttar Pradesh (UP) By Election Result 2020 Live Update: फिरोजाबाद की टूंडला विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार ने जीत दर्ज की है। उन्‍होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशी महाराज सिंह धनगर को 17683 मतों के अंतर से मात दी। बहुजन समाज पार्टी के उम्‍मीदवार संजीव चक को (41010 मतों के साथ) तीसरे स्‍थान से संतोष करना पड़ा। चुनाव परिणाम के अनुसार इस सीट पर उपचुनाव में भाजपा प्रत्‍याशी को 72950 वोट मिले। जबकि दूसरे नंबर पर रहे सपा उम्‍मीदवार को 55267 मत मिले। यहां जीतने वाले कैंडीडेट को कुल 40.24 प्रतिशत वोट मिले। बता दें, यूपी विधानसभा की कुल 7 सीटों पर हुए इस उपचुनाव में भाजपा ने 6 सीटों पर कब्‍जा किया है, जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी के पास गई है।

Tundla, Uttar Pradesh (UP) By Election Result 2020 किसे कितने वोट मिले

भारतीय जनता पार्टी ( प्रेम पाल धनगर )- 72950 वोट
समाजवादी पार्टी (महाराज सिंह धनगर)- 55267 वोट
बसपा ( संजीव चक )- 41010 वोट

बीजेपी की रही है यह सीट
यूपी के फिरोज़ाबाद जिले की टूंडला विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में वोटर्स में कम ही उत्‍साह देखने को मिला। कुल मिलाकर यहां पचास परसेंट वोट भी नहीं पड़े। 48.9 परसेंट वोटर्स ने ही वोटिंग की थी। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में टूंडला से भाजपा के एसपी सिंह बघेल भारी मतों से जीते थे। वो राज्‍य सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में वो आगरा से सांसद के टिकट पर खड़े हुए और जीत भी गए। ऐसे में टूंडला सीट रिक्‍त हो गई थी। करीब डेढ़ साल बाद यहां हुए उपचुनाव में अब टूंडला को अपना नया विधायक मिल रहा है।

Tundla Election Result 2020 में भाजपा, सपा और बसपा के बीच है मुकाबला

यूं तो सह सीट भाजपा के खाते में थी, लेकिन उपचुनाव में कम वोटिंग होने के कारण सभी प्रत्‍याशी असमंजस में हैं कि ऊंट किस करवट बैठेगा। फिलहाल टूंडला विस. सीट पर मुख्‍य मुकाबला भाजपा, सपा और बसपा के बीच है। यहां से भाजपा के प्रेमपाल सिंह धनगर, सपा से महाराज सिंह धनगर और बसपा के संजीव कुमार चक मुकाबला कर रहे हैं।

Ghatampur, Uttar Pradesh (UP) By Election Result 2020 Live Update

Bangarmau, Uttar Pradesh (UP) By Election Result 2020 Live Update