इस्तांबुल (एएफपी)। Turkey plane accident इस्तांबुल में खराब मौसम के चलते रनवे पर विमान फिसलने से बड़ा हादसा हो गया। पायलट विमान पर अपना कंट्रोल नहीं बना सका और जिससे वह रनवे से फिसलते हुए बगल में जमीन पर जा घुसा। यह दुर्घटना इतनी भयानक थी विमान रनवे पर ही तीन टुकड़ों बंट गया। विमान में कुल 183 यात्री सवार थे जिसमें तीन की मौत की पुष्टि हो गई है। वहीं 179 पैसेंजर्स के चोटें आई हैं।

turkey plane accident: रनवे पर फिसला विमान तीन हिस्सों में बंटा,3 की मौत 179 यात्री हुए घायल

जान बचाने के लिए ऐसे निकले लोग

हादसे के बाद की फुटेज टर्की के न्यूज चैनलों में चर्चा का विषय रही। लाइव चैनल में साफ देखा जा सकता था कि विमान में सवार सभी यात्री अपनी जान बचाने के लिए विमान के टुकड़ों से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। जिस विमान के साथ यह हादसा हुआ वह बोइंग 737 विमान है जिसे टर्की की पेगासस एयरलाइंस चलाती है। हादसे वाले दिन यह इस्ताबंल के सबिया गोकेन एयरपोर्ट से इजमीर के एबेन पोर्ट सिटी जा रहा था मगर टेक ऑफ से पहले ही विमान रनवे पर क्षतिग्रस्त हो गया।

turkey plane accident: रनवे पर फिसला विमान तीन हिस्सों में बंटा,3 की मौत 179 यात्री हुए घायल

हादसे की वजह है खराब मौसम

शुरुआती जांच में विमान हादसे की वजह खराब मौसम बताया गया है। दरअसल इस्तांबुल में इस दिनों तेज आंधी-बारिश हो रही है। टर्की के हेल्थ मिनिस्टर फारेटिन कोका ने हादसे में मारे गए तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं परिवहन मंत्री मेहमेत काहित तुरहान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'क्षतिग्रस्त विमान से कुछ पैसेंजर्स खुद ही बाहर निकल आए थे। बाकी जो अंदर बचे थे उन्हें हमारी रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाल लिया। यही नहीं इस्तांबुल के गवर्नर अली येरलिकिया ने बताया, 'रनवे से फिसलने के बाद विमान करीब 60 मीटर तक जमीन में घिसटता चला गया और फिर बगल में बह रही नदी के किनारे गिर गया।'

International News inextlive from World News Desk