राष्ट्रपति के साथ-साथ एक अच्छे नागरिक

अंग्रेजी अखबार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की के राष्ट्रपति ने एक इंसान को सुसाइड करने से बचा लिया। दरअसल हुआ यूं कि तुर्किश राष्ट्रपति रिसेप एर्डोगन अपने काफिले के साथ एक ब्रिज से गुजर रहे थे। गाड़ी में बैठे-बैठे ही उनकी नजर एक व्यक्ित पर पड़ी जो 211 फुट ऊंचे पुल से छलांग लगाने के लिए रेलिंग से लटका हुआ था। यह नजारा देखते ही एर्डोगन ने तुरंत गाड़ी रुकवाई और अपने सुरक्षाकर्मियों से उस व्यक्ित को बचाने के लिए कहा। देखते ही देखते सुरक्षाकर्मियों की पूरी फौज दौड़कर पुल के किनारे पहुंच गई और उन्होंने उस व्यक्ित को ऊपर चढ़ा लिया।

ब्रिज से कूदकर सुसाइड करने जा रहे व्‍यक्‍ित को राष्‍ट्रपति ने बचाया

राष्ट्रपति ने की बात

सुसाइड करने वाले व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पाई। बताते हैं कि उसे करीब 2 घंटे तक समझाया गया। यही नहीं राष्ट्रपति ने भी उससे बात की। राष्ट्रपति से बातचीत करने से पहले उस व्यक्ित ने उनके हाथ को चूमा भी था। यह नजारा देख वहां मौजूद सभी शख्स काफी शॉक्ड रह गए थे। फिलहाल इस घटना के बाद राष्ट्रपति रिसेप एर्डोगन की काफी प्रशंसा हो रही है।

International News inextlive from World News Desk