तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली बेरदीमुहामेदोव को सरकारी टेलीविजन चैनल पर एक साइकिल रेस को जीतते हुए दिखाया गया है.

तुर्कमेनिस्तान में राज्य के नियंत्रण वाले टेलीविजन चैनल एल्टियन असीर ने राजधानी अश्गाबात में हुए इस साइकिल रेस में राष्ट्रपति गुरबांगुली बेरदीमुहामेदोव को रेस की अंतिम रेखा पार करते हुए दिखाया. उस वक्त राष्ट्रपति ने अपना एक हाथ हवा में उठा रखा था.

सरकारी मीडिया

ऐसे होते है 'बहुमुखी प्रतिभा' के धनी राष्ट्रपति

इसके साथ ही सम्मानित राष्ट्रपति ने अधिकारियों को रविवार को ऐसी सामूहिक साइकल रेस प्रतिस्पर्द्धाओं को नियमित तौर पर आयोजित करने का आदेश दिया. इस तानाशाही नेता के फ़िटनेस और सक्रियता को लेकर आने वाली ख़बरों की श्रृंखला में यह ताज़ा कड़ी है.

पिछले दिनों उन्हें पानी पर  स्कीइंग करते हुए, मछली पकड़ते हुए और छुट्टी के दिन स्कूटर चलाते हुए दिखाया गया था.

ऐसा भी नहीं है कि यह राष्ट्रपति को खेलों में मिली पहली कामयाबी है. मई के महीने में सरकारी टेलीविजन ने राष्ट्रपति बेरदीमुहामेदोव को एक घुड़दौड़ जीतते हुए दिखाया था.

सात मिलियन पाउंड या तकरीबन 66 करोड़ रुपए की ईनामी राशि वाले इस घुड़दौड़ का सरकारी मीडिया ने व्यापक पैमाने पर कवरेज किया था.

हालांकि इस घुडदौड़ से ऐसी खबरें आई थीं कि 'मास्टर जॉकी' रेस में गिर गया था. पिछले साल जुलाई में राष्ट्रपति बेरदीमुहामेदोव को गिटार बजाते और गाते हुए दिखाया गया था.

International News inextlive from World News Desk