बहुत दिनों से थी परेशान

मुंबई के कांदिवली में एक 14 वर्षीय किशोरी ने सोशल साइट पर भेजे जाने वाली अभद्र टिप्पणी से परेशान होकर खुदकुशी कर ली. पीड़िता के पिता ने बताया कि कोई 16 वर्षीय लड़का उनकी बेटी को बहुत दिनों से परेशान कर रहा था. इसकी शिकायत लेकर वह पुलिस थाने गए, लेकिन थाने में मौजूद अधिकारियों ने उनकी शिकायत लिखने से मना कर दिया.

9वीं की स्टूडेंट

कांदिवली पुलिस के अनुसार इरानीवड़ी में रहने वाली नौवीं क्लास की छात्रा ने अपने घर में पंखे से लटककर जान दे दी है. पुलिस ने बताया कि लड़की की मां ने कहा कि उनकी बेटी पढ़ने के लिए अपने बेडरूम में गई और शाम को छह बजे तक वह बाहर नहीं आई, तो लड़की के पिता ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि उनकी बेटी ने खुद को पंखे से लटकाकर जान दे दी थी.

पुलिस ने शिकायत लिखने से कर दिया था मना

कांदिवली पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक एच पिंपल ने बताया कि लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस पूरे मामले ने एक बार पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. पीड़िता किशोरी के पिता के अनुसार वह लड़का बहुत दिनों से हमारी बेटी का पीछा कर रहा था. इसके अलावा वह लड़का अश्लील मैसेज भी करके लड़की को बहुत दिनों से परेशान कर रहा था. कल भी उस लड़के ने कुछ न कुछ ऐसा लिखकर भेजा है, जिसकी वजह से मेरी बेटी ने इतना बड़ा कदम उठाया है. इसके साथ ही पीड़िता के पिता का यह भी आरोप है कि वह चार दिन पहले कांदिवली पुलिस थाने में उस लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने गए थे, लेकिन पुलिस थाने में अधिकारियों ने उनकी शिकायत लिखने से साफ मना कर दिया. पुलिस वालों की लापरवाही की वजह से उनकी बेटी अब उनके पास नहीं है.

पूरे मामले की करेंगे जांच

इस पर वरिष्ठ निरीक्षक पिंपल ने कहा कि वह जल्द ही इस पूरे मामले की जांच करेंगे और साथ ही अगर पुलिस की किसी भी लापरवाही का मामला सामने आता है, तो उस पर भी कारवाई करेंगे. इसके साथ ही पीड़िता की सोशल साइट की भी जांच की जाएगी. इसके साथ ही उस लड़के की भी तलाश की जाएगी.

National News inextlive from India News Desk