नई दिल्ली (पीटीआई)। मार्केट में मांग बढ़ने से सोने की कीमत ने मार्केट में फिर अपनी चमक बिखेरी। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक इसकी कीमत 100 रुपये बढ़कर 32,870 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं औद्योगिक मांग पर चांदी भी 50 रुपये उछल कर 37, 550 प्रति किलोग्राम पहुंच गई। कारोबारियों की मानें तो कीमत बढ़ने की वजह स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से मांग बढ़ना रहा हालांकि विदेश में मांग कमजोर होने की वजह से कीमतों में ज्यादा उछाल नहीं आया।

99.9 प्रतिशत प्योर सोने की कीमत 100 रुपये बढ़ी

ग्लोबल मार्केट न्यूयॉर्क में हाजिर सोना 1,284.50 यूएस डॉलर प्रति औंस रहा और चांदी 14.57 यूएस डॉलर प्रति औंस थी। वहीं देश की राजधानी में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 100 रुपये बढ़ कर 32,870 रुपये जबकि 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 100 रुपये से बढ़ कर 32,700 प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं सोने की गिन्नी का दाम 26,500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहा। एक दिन पहले यानी की सोमवार को सोने की कीमत 40 रुपये घटकर 32,770 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई थी।

तैयार चांदी की कीमत 50 रुपये बढ़ी

वहीं मंगलवार को तैयार चांदी की एडवांस कीमत 50 रुपये उछल कर 37,550 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई जबकि इसकी साप्ताहिक डिलिवरी की कीमत 72 रुपये से घटकर 36,426 प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी के सिक्कों की खरीदारी 79,000 रुपये और बिक्री 80,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुई।

Business News inextlive from Business News Desk