मुंबई (पीटीआई)। लोकप्रिय टीवी एक्टर सिद्धांत सूर्यवंशी का शुक्रवार को जिम में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 46 साल के थे। सिद्धांत को 'कुसुम', 'कसौटी जिंदगी की' और 'जिद्दी दिल माने ना' जैसे शो के लिए जाना जाता रहा है। सिद्धांत को वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आया। अस्पताल के एक अंदरूनी सूत्र ने बताया कि फिटनेस के प्रति उत्साही माने जाने वाले एक्‍टर को दोपहर 12.30 बजे कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

2001 में शुरु किया था करियर
सिद्धांत सूर्यवंशी, जो पहले आनंद सूर्यवंशी के नाम से जाने जाते थे। उन्‍होंने 2001 के शो "कुसुम" के साथ टेलीविजन में कदम रखा और "ममता", "गृहस्थी" और "वारिस" जैसे डेली शोज में अभिनय किया। उनकी आखिरी प्रमुख टीवी भूमिका इस साल सोनी सब के "जिद्दी दिल माने ना" में थी। एक्‍टर के आकस्मिक निधन ने उनके को स्‍टार उर्वशी ढोलकिया, गौतम रोडे और जय भानुशाली सहित अन्य लोगों को सदमे में छोड़ दिया। ढोलकिया ने कहा कि वह अभी भी विश्वास नहीं कर पा रही हैं। भानुशाली ने इंस्टाग्राम पर सूर्यवंशी की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा "गॉन टू सून"। सूर्यवंशी के परिवार में उनकी पत्नी, मॉडल एलेसिया राउत और उनकी पिछली शादी से एक बेटी है। उन्होंने 2017 में राउत के साथ शादी की। उन्हें पहले की शादी से एक बेटा भी है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk