अक्षय का कहना है कि टीवी ने इतनी तरक्की कर ली है कि उसकी पहुंच फिल्मों से अधिक हो गई है. अक्षय ने 'सीआईडी' के लिए शूटिंग के दौरान बताया, "टीवी बहुत महत्वपूर्ण है. आज टीवी को छोटा कहना गतल है. टेलीविजन एक बड़ा माध्यम है, और इसकी फिल्मों से अधिक पहुंच है."

जब उनसे यह पूछा गया कि उन्होंने अपनी फिल्म के प्रचार के लिए सीआईडी ही क्यों चुना तो उन्होंने कहा, "यह एक प्रसिद्ध और अच्छा धारावाहिक है."

वहीं फिल्म की प्रमुख अभिनेत्री सोनाक्षी भी मानती हैं कि धारावाहिक की काफी अधिक पहुंच है.

सोनाक्षी ने कहा, "मेरे काफी सारे मित्र हैं, जो एक साथ इस कार्यक्रम को देखते हैं. एसीपी प्रद्युम्न (शिवाजी साटम) बहुत मशहूर है."

कार्यक्रम की प्रचार कड़ी में अक्षय एक शॉपिंग मॉल में स्टंट करते नजर आएंगे. प्रभु देवा निर्देशित 'राउडी राठौर' एक जून को प्रदर्शित होगी.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk