- 205 बसें दे रही हैं नेपाल में सेवा

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप के बाद से यूपी की ओर से शुरू हुए रेस्क्यू आपरेशन में अब तक साढ़े क्ख् हजार से अधिक लोगों को बचाया जा चुका है. सीएम अखिलेश यादव ने निर्देश दिये थे कि नेपाल में फंसे लोगों को निकालने के लिए लगातार बसें भेजी जाएं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को सकुशल वापस लाया जा सके. प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश से लगातार राहत सामग्री नेपाल भेजी जा रही है. वहीं नेपाल में फंसे लोगों को निकालने में भी यूपी के दो सौ से अधिक बसों को लगाया गया है.

आंकड़ों में रेस्क्यू

-भूकंप की पीडि़तों की मदद के लिए यूपी से गयी हैं ख्0भ् बसें

- 80 बसें और ख्9 छोटी गाडि़यां पीडि़तों को लेकर नेपाल से वापस आ चुकी हैं.

-ब्ख् बसों में बिहार के लोग हैं, जो भूकंप में बुरी तरह प्रभावित हुए. -अब तक कुल म् हजार 97ख् व्यक्तियों को राजकीय व्यवस्था से वापस लाया जा चुका है

-इनमें फ्0 फार्नर यूपी के दो हजार लोग शामिल हैं.

-सोनौली सीमा से अब तक लगभग ख्भ्00 भूकम्प पीडि़त व्यक्ति अन्य साधनों से नेपाल से भारत आ चुके हैं.

-ब्ब् बसों से लगभग फ्ब्00 भूकंप पीडि़त भैरवां, सोनौली सीमा पहुंच चुके हैं.

-फ्फ् अन्य बसों से लगभग ख्000 व्यक्ति काठमाण्डू से चल चुके हैं.

- आज सुबह तक विभिन्न प्रदेशों जैसे आन्ध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और कर्नाटक के भ् हजार भ्00 लोग गोरखपुर युनिवर्सिटी बनाये गये रिलीफ कैंप में पहुंचा

-अबतक कुल क्ख् हजार ब्क्9 व्यक्तियों के भारत में आने की सूचना है.

- नेपाल में भूकंप में घायल लोगों के इलाज के लिए ब्भ् डॉक्टर्स भेजे गये हैं.

- यूपी से पांच एम्बुलेंस भी अपनी सेवाएं नेपाल के लोगों को दी जा रही है.

लगातार भेजी जा रही है रिलीफ

प्रदेश सरकार ने नेपाल में आई आपदा में सहयोग करने के लिए अपील की है. वहीं प्रदेश सरकार की ओर से भी राहत सामग्री, दवाएं और पानी नेपाल भेजा जा रहा है.

दवाई - एक ट्रक

बिस्किट- क्0 ट्रक

मिनरल वॉटर 7 ट्रक

अन्य राहत सामग्री -क्8 ट्रक

राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद की ओर से

चावल- 77भ् कुंतल

दाल- क्भ् कुंतल

आटा- 70भ् कुन्तल

आलू -9ख्8 कुन्तल

गेंहू -7क् कुन्तल

प्याज -क्0म् कुन्तल

चीनी - क्ख् कुंतल

नमक - ख्क् कु ंतल

बिस्किट- क्भ् कार्टन

गुड़ - एक कुंतल

मिनरल वाटर -ख्ब् कार्टन

ख्8 ट्रक राहत सामग्री के साथ रवाना

इसके अलावा लखनऊ से मंगलवार को ख्8 ट्रक राहत सामग्री के साथ रवाना किए गए थे, जो नेपाल सीमा में प्रवेश कर चुके हैं. इन सामग्री के अलावा नेपाल की सीमा से लगने वाले प्रदेश के जिलों से भी राहत सामग्री नेपाल को भेजी जा रही है. इसमें बड़ी मात्रा में चावल, दाल, आटा, कम्बल, बिस्कुट, क्लोरीन टैबलेट, टेण्ट, प्लास्टिक तिरपाल, ब्लीचिंग पाउडर, सैनिटरी पैड, तौलिये, नमकीन, ड्राई लन्च पैकेट, मिनरल वाटर की बोतलें, चीनी, ग्लूकोज, मिल्क पाउडर शामिल हैं.

बनाए गए हैं शिविर

राज्य सरकार ने सीमावर्ती जनपदों पर स्थित सीमा चौकी राहत शिविर स्थापित किये हैं. इन राहत शिविरों में पड़ोसी जिलों की ओर से खानपान की व्यवस्था के साथ-साथ जीवनरक्षक दवाइयाें और स्थानीय चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है.

हेल्पलाइन नम्बर

-0भ्भ्ख्फ्ख्ब्8म्9क्

9ब्भ्ब्ब्0फ्9क्ख्

9ब्भ्ब्ब्क्म्फ्0क्

सोनौली कन्ट्रोल रूम

0भ्भ्ख्ख्ख्फ्80भ्म्

9ब्भ्ब्ब्0फ्9क्क्

9ब्भ्ब्ब्क्म्फ्0ख्

कैम्पियरगंज कन्ट्रोल रूम

0भ्भ्क्ख्ख्0क्00ब्

9ब्भ्ब्ब्क्म्ख्फ्ख्