मेरठ व सहारनपुर मंडल में 1 लाख 26 हजार 282 सीटें खाली

बीए में ही खाली पड़ी हैं 50 हजार सीटें, आज जारी होगी ओपन मेरिट

Meerut। दूसरी मेरिट से एडमिशन होने के बाद भी सीसीएसयू यूनिवर्सिटी सीटें भरने में पीछे रह गई। मेरठ व सहारनपुर मंडल में यूजी लेवल पर सवा लाख से अधिक सीटें खाली पड़ी हैं। इनमें अकेले बीए की ही 50 हजार से अधिक सीटें खाली हैं। हालांकि आज पहली ओपन मेरिट जारी होनी है जिसमें सभी स्टूडेंट्स को यूजी में एडमिशन का भरपूर मौका मिलेगा। इतना ही नहीं सीटें खाली रहने की वजह से स्टूडेंट्स को उनके मनपसंद कॉलेज में भी एडमिशन मिलने के पूरे-पूरे चांस हैं।

सीटें पड़ी हैं खाली

एडमिशन होने के बाद भी करीब पांच गुना सीटें खाली रह गई है। यूनिवर्सिटी के अनुसार यूजी में प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन कम हुए हैं। जिसकी वजह से एक लाख 26 हजार 282 सीटें खाली हैं। मेरठ शहर में सात बड़े कॉलेजों में यूजी लेवल पर कुल सात हजार 804 सीटें है। जिनमें से केवल चार हजार ही एडमिशन हुए हैं। जिसके बाद भी इन कॉलेजों में 50 प्रतिशत सीटें खाली पड़ी हैं।

ये है यूनिवर्सिटी में सीटों की स्थिति

कोर्स कुल सीट खाली

बीए 75493 57536

बीकॉम 28540 20475

बायो 12470 8905

स्टेट 854 473

बीएससी एग्री 2980 2136

कॉलेजों में सीटों की स्थिति

कॉलेज कोर्स सीट खाली

डीएन कॉलेज बीकॉम 400 99

डीएन कॉलेज बायो 240 100

डीएन कॉलेज मैथ्स 240 119

डीएन कॉलेज स्टेट 80 31

मेरठ कॉलेज बीए 880 307

मेरठ कॉलेज बीकॉम 480 144

मेरठ कॉलेज बायो 480 215

मेरठ कॉलेज स्टेट 79 29

एनएएस बीए 560 352

एनएएस बीकॉम 240 197

एनएएस बायो 80 68

एनएएस मैथ्स 160 88

एनएएस स्टेट 40 20

आरजी बीए 960 393

आरजी बीकॉम 220 129

आरजी बायो 240 93

कनोहरलाल बीए 445 153

कनोहरलाल बीकॉम 160 90

शहीद मंगलपांडेय बीए 220 94

शहीद मंगलपांडेय बीकॉम 80 54

शहीद मंगलपांडेय बायो 80 43

शहीद मंगलपांडेय मैथ्स 80 43

अभी स्टूडेंट्स को ओपन मेरिट के जरिए एडमिशन का मौका दिया जाएगा। दरअसल, मेरिट हाई जाने की वजह से भी अभी सीटें खाली हैं। काफी स्टूडेंट्स अभी भी ऐसे हैं, जो रजिस्ट्रेशन कराने से चूक गए थे लेकिन ओपन मेरिट से एडमिशन बढ़ने के चांस हैं।

प्रो। वाई विमला, प्रोवीसी, सीसीएसयू