- छात्र की आत्महत्या की खबर पाकर कानपुर से आ पहुंची प्रेमिका

NAINI (29March,JNN): फेसबुक चैटिंग करने से मना किए जाने पर खुद को गोली मारने वाले छात्र की रविवार को प्रेम कहानी का खुलासा हुआ। यह तब हुआ जब उसकी फेसबुक गर्ल फ्रेंड उसके घर पहुंच गई। यह देख छात्र के परिजनों ने उसे पूछताछ शुरु कर दी। एक के बाद एक सवालों से परेशान होकर लड़की ने हंगामा शुरू कर दिया। आत्महत्या करने की बात कहने लगी। मामला बिगड़ने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह छात्रा को समझाकर शांत कराया।

चैटिंग से मना करने पर छात्र ने मार ली थी गोली

बीते ख्भ् मार्च को नैनी के मानस नगर के विमल (क्ब्) पुत्र विजय कुमार शुक्ला ने मां की फटकार पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उसकी मां ने उसे फेसबुक पर एक लड़की से चैटिंग करते हुए पकड़ा था। जिस पर उसे फटकार लगाते हुए पढ़ाई करने को कहा था। लेकिन मां की फटकार विमल को इस कदर बुरी लगी कि उसने गन से खुद को शूट कर लिया। इसकी सूचना उसकी फेसबुक गर्ल फ्रेंड को मिली तो वह रविवार को कानपुर से उसके घर पहुंच गई। वह कानपुर के ही एक स्कूल में कक्षा नौवीं की छात्रा है। विमल के परिजनों ने उससे बातचीत शुरू की तो उसने बताया कि उसकी और विमल की फेसबुक चैटिंग इसी साल एक जनवरी से शुरु हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की बातचीत प्यार में बदल गई और दोनों ने अपना नम्बर, पता सबकुछ एक-दूसरे को दे दिया। हालांकि इन सब में दोनों ने ही काफी हद तक एक दूसरे से छूट भी बोला था। छात्र ने खुद के परिवार के बारे में काफी कुछ झूठ बोल रखा था। वहीं प्रेमिका ने तो फेसबुक पर अपनी फोटो ही गलत लगा रखी थी। विमल के परिजन उसपर दबाव बनाकर पूछताछ कर रहे थे, जिस कारण वह सहम उठी और उसने हंगामा करना शुरु कर दिया। हाथ में एक शीशा लेकर खुद को मारने की चेतावनी देने लगी.उसका उग्र रूप देख विमल के परिजनों को पुलिस को बुलाना पड़ा।