सैन फ्रांसिस्को (एएनआई)। ट्विटर के सीईओ और को-फाउंडर जैक डोरसी का ऑफिसियल अकाउंट शुक्रवार को हैक कर लिया गया। उनके अकाउंट को हैक करने वाले समूह ने खुद का नाम 'चकलिंग स्क्वाड' बताया है। 40 लाख फॉलोवर्स वाले इस अकाउंट से लगभग 20 मिनट तक कई नस्लवादी और यहूदी-विरोधी ट्वीट्स की गईं। एक पोस्ट में बताया गया कि सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर के मुख्यालय पर बमबारी की जाएगी, जबकि कुछ अन्य मैसेजों में काले लोगों के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणियां और यहूदी-विरोधी बातें कही गईं। हालांकि, सभी पोस्ट्स को अकाउंट से तुरंत डिलीट कर दिया गया और कंपनी ने अपने बयान में कहा कि उन्हें 'क्लाउडहॉपर' नाम की थर्ड पार्टी सर्विस का उपयोग करके पोस्ट किया गया था।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति को कश्मीर पर वीडियो पोस्ट करना पड़ा भारी, ट्विटर ने भेजा नोटिस

कंपनी के सिस्टम से नहीं हुई छेड़छाड़

ट्विटर ने बाद में इस बात को कन्फर्म किया कि उसने अकाउंट को अपने नियंत्रण में वापस ले लिया है और बताया कि ऐसा कोई संकेत नहीं मिला कि कंपनी के सिस्टम से किसी तरह की छेड़छाड़ की गई है। हालांकि, यह पहली बार नहीं था कि डोरसी का अकाउंट हैक कर लिया गया। इससे पहले 2016 में हैकर्स के एक समूह ने डोरसी का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया था और उससे कई गंदे ट्वीट्स किये थे। इस घटना के बाद ट्विटर के सुरक्षा पर सवाल उठाये जा रहे हैं। यूजर्स सोशल मीडिया पर ट्विटर की खूब आलोचना कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब कंपनी अपने सीईओ के अकाउंट को सुरक्षित नहीं रख पा रही है तो वह यूजर्स के अकाउंट की देखभाल कैसे कर पाएगी। इसके अलावा कई अपने ट्वीटर अकाउंट्स को बंद करने की भी धमकी दे रहे हैं।

International News inextlive from World News Desk