कानपुर। 19 साल की भारतीय महिला धावक हिमा दास का गोल्डन सफर जारी है। शनिवार को हिमा ने इस महीने का पांचवां गोल्ड मेडल जीतकर सबको हैरान कर दिया। हिमा ने ये सभी मेडल 19 दिनों के भीतर जीते हैं। ऐसे में उन्हें बधाई देने वालों की कतार लग गई। इसमें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का भी नाम शामिल है। सचिन ने हिमा को पर्सनली फोन करके गोल्ड जीतने पर शुभकामनाएं दी। इस बात का खुलासा खुद हिमा ने ट्वीट करके किया। हिमा लिखती हैं, 'आज शाम मेरा सपना पूरा हो गया। मुझे सचिन तेंदुलकर ने काॅल किया। बधाई देने के लिए धन्यवाद सर, आपके शब्द किसी प्रेरणा से कम नहीं।'


सचिन के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टि्वटर पर हिमा को बधाई दी। पीएम लिखते हैं, 'पिछले कुछ दिनों से हिमा दास जैसा प्रर्दशन कर रही हैं, पूरे देश को इस पर गर्व है। सभी को काफी खुशी है कि हिमा पांच गोल्ड मेडल जीतकर आ रही है। इस जीत के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई।'


भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने भी हिमा की प्रतिभा को सलाम किया। पंत लिखते हैं, 'आप वाकई में एक प्रेरणा हो। द गोल्डन गर्ल ऑफ इंडिया। सलाम बाॅस।'


पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी हिमा को बधाई दी। लक्ष्मण ने लिखा, 'इस महीने का पांचवां गोल्ड, हिमा दास को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई।'


क्रिेकट जगत से इतर बाॅलीवुड हस्तियों ने भी हिमा दास के जज्बे को सलाम किया। बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, 'हिमा दास, भारत की शान...आपने पांच मेडल जीते हैं शानदार।'


टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की पत्नी और बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी टि्वटर पर हिमा को बधाई दी। अनुष्का लिखती हैं, '19 दिन.. पांच गोल्ड मेडल...1 गोल्डन गर्ल। हिमा दास को बधाई। आप युवा महिलाओं के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा हो।'


जानें कहां-कहां जीते गोल्ड मेडल
हिमा ने इस माह पहला गोल्ड मेडल 2 जुलाई को पोलैंड के पोजनैन एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में आयोजित 200मी रेस में जीता था। इसके बाद 8 जुलाई को कुटनो एथलेटिक्स मीट की 200मी रेस में दूसरा गोल्ड जीता। हिमा ने तीसरा गोल्ड 13 जुलाई को चेक रिपब्लिक में आयोजित 200मी रेस में जीता। वहीं चौथा बुधवार को टेबर एथलेटिक्स मीट में हासिल किया। वहीं पांचवां गोल्ड शनिवार को चेक रिपब्लिक में आयोजित 400मी रेस में अपने नाम किया।