इस तरह कंपनी अपनी 13 फ़ीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है.

इस तरह  ट्विटर का कुल मूल्य 11.1 अरब डॉलर के आसपास होता है. फेसबुक के बाद ट्विटर शेयर बाज़ार में उतरने वाली सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी है.

ट्विटर के यूजर्स की संख्या काफी बड़ी है. लेकिन कंपनी अभी फ़ायदा नहीं कमा सकी है.

ट्विटर लाएगा आईपीओ

सितंबर में कपनी ने आधिकारिक ट्वीट के ज़रिए आईपीओ के लिए आवेदन करने की बात कही थी.

फिलहाल  ट्विटर पर 20 करोड़ से अधिक सक्रिय यूजर हैं, जो रोज़ाना 50 करोड़ से ज़्यादा ट्वीट करते हैं.

विज्ञापन कंसलटेंसी कंपनी ई-मार्केटर के अनुसार इस साल ट्विटर को 58.3 करोड़ डॉलर की आय होने की संभावना है, जो 2012 में उसकी 28.8 करोड़ डॉलर आय के मुकाबले काफ़ी ज़्यादा है.

 ट्विटर की आय का अधिकांश हिस्सा विज्ञापन से आता है, जो उसे कंपनियों के 'प्रोमोटेड ट्विट्स' से मिलती है.

अधिकांश विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी "शॉपिंग पीरियड" की अवधि पूरी करने के बाद नवंबर के मध्य तक अपना आईपीओ ला सकती है.

कंपनी के अनुसार उसके स्टॉक का सिंबल "टीडब्लूटीआर" रहेगा.

International News inextlive from World News Desk