नई दिल्ली (आईएएनएस)। ट्वीटर ने यह स्वीकार किया है कि हैकर्स ने उसके इंटरनल सिस्टम और टूल्स पर काबू कर लिया था। ध्यान रहे कि ट्वीटर पर साइबर अटैक के बाद हैकर्स ने कुछ नामचीन लोगों के अकाउंट हैक कर लिए थे। ट्वीटर सपोर्ट ने ट्वीट किया कि अभी हमें जितनी जानकारी है उसके अनुसार करीब 130 अकाउंट को निशाना बनाया गया था। हैकर्स ने इन अकाउंट पर नियंत्रण करने के बाद उनके खातों से मनमाफिक ट्वीट करने में सफलता हासिल कर ली थी।

बार-बार पासवर्ड बदलने की कोशिश करने वाले अकाउंट किए गए लाॅक

ट्वीटर ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि इस हमले में प्रभावित अकाउंट के नाॅन पब्लिक डाटा को तो नुकसान नहीं हुआ। यदि ऐसा हुआ होगा तो उन्हें अपडेट उपलब्ध कराया जाएगा। सभी अकाउंट के लिए 'योर ट्वीटर डाटा' डाउनलोड को डिसेबल कर दिया गया है और जांच पेंडिंग है। ट्वीटर ने कहा कि पिछले 30 दिनों के दौरान जिस अकाउंट में कई बार पासवर्ड बदलने की कोशिश की गई उन खातों को लाॅक कर दिया गया है।

हैकर्स ने ट्वीट कर मांगे बिटक्वाइन खाते में 2 हजार डाॅलर तक की रकम

अतिरिक्त सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्वीटर ने कुछ कदम उठाए हैं, आप पासवर्ड रिसेट नहीं कर सकते। जो अकाउंट लाॅक नहीं किए गए हैं केवल वे यूजर्स ही पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं। साइबर क्रिमिनल्स ने जो बिडेन, बराक ओबामा, माइक ब्लूमबर्ग, जीफ बेजोस, बिल गेट्स, एलोन मस्क, ऐपल और उबर जैसे हाई प्रोफाइल नामों वाले ट्वीटर अकाउंट्स से बोगस ट्वीट किए। हैकर्स ने इन अकाउंट से ट्वीट करके एक बिटक्वाइन खाते में 2000 डाॅलर तक मांगे गए।

2 घंटे के भीतर हैकर्स के खाते में ट्रांसफर किए 90 लाख रुपये की रकम

केने वेस्ट और उनकी पत्नी, किम कार्दशियन वेस्ट जैसे नामचीन हस्तियों के अकाउंट भी हैक कर लिए गए। एक साइबर सिक्योरिटी फर्म के मुताबिक, कम से कम 367 यूजर्स ने साइबर अटैक के मात्र दो घंटों के भीतर तकरीबन 90 लाख रुपये हैकर्स के खाते में ट्रांसफर कर दिए। ट्वीटर ने स्वीकार किया है कि उसके इंटरनल सिस्टम बेअसर हो गया था। ट्वीटर ने कहा कि वे इसमें अपने कर्मचारियों की हैकर्स के साथ मिलीभगत की संभावना पर भी जांच कर रहा है।

International News inextlive from World News Desk