सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के हालात इन दिन ठीक नहीं चल रहे हैं। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की ब्लू बर्ड को लेकर बड़ी खबर आयी है। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने अपने सैन फ्रांसिस्को आफिस से बर्ड स्टेच्यू और अन्य तमाम चीजों को ऑनलाइन नीलामी के लिए रखा है। दिसंबर 2022 में एलन मस्क ने खुलासा किया कि ट्विटर फूड सर्विस पर एक साल में करीब $13 मिलियन खर्च करता है। कंपनी ने कहा कि वह कम से कम 265 किचन अप्लायंसेज और ऑफिस फर्नीचर ऑनलाइन बेचेगी और बोली सिर्फ 25 डॉलर से शुरू होगी। अब नीलामी को संचालित करने वाली कंपनी हेरिटेज ग्लोबल पार्टनर्स की वेबसाइट पर नीलामी ऑनलाइन है।

नीलामी में शामिल हो रही ये चीजें

कंपनी के नियॉन ट्विटर बर्ड लाइट इलेक्ट्रिकल डिस्प्ले की कीमत वर्तमान में $22,500 यानी कि 18,29,520 रुपये है और बोली लगाने के लिए केवल 10 घंटे शेष हैं। सिंबल के आकार का एक 190 सेंटीमीटर का प्लांटर पहले से ही 8,000 डॉलर यानी कि 6,50,140 रुपये में बिक रहा है। इसके अलावा ब्लू बर्ड स्टेच्यू की कीमत वर्तमान में $20,500 यानी 16,67,295 रुपये है। नीलामी में कुछ रसोई के उपकरण भी शामिल हैं, जिनमें कई हाई-एंड ला मार्ज़ोको एस्प्रेसो मशीन और एक आइस डिस्पेंसर के साथ फिजी ड्रिंक फाउंटेन शामिल हैं। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म हरमन मिलर कॉफी टेबल का एक पेयर भी नीलामी में रख रहा है जिसकी कीमत वर्तमान में $ 2,200 यानी कि 1,78,806 रुपये है।

किराए का भुगतान करने में विफल

पिछले हफ्ते एलन मस्क, जो सैन फ्रांसिस्को में ट्विटर मुख्यालय के लिए किराए का भुगतान करने में विफल रहे, ने सिंगापुर में अपने शेष कर्मचारियों को कार्यालय आने से मना कर रिमोट वर्क करने के लिए कहा क्योंकि कंपनी कथित तौर पर मासिक किराए का भुगतान नहीं कर पा रही है। ट्विटर पर मुकदमा दायर किया गया है क्योंकि यह सैन फ्रांसिस्को में अपने कार्यालय स्थान के लिए $136,250 किराए का भुगतान करने में विफल रहा है। इसके अतिरिक्त, कंपनी कथित तौर पर बेंगलुरु में ऐसा करने के बाद दिल्ली और मुंबई में अपने को-वर्किंग प्लेसेज को छोड़ना चाह रही है।

International News inextlive from World News Desk