कैलिफोर्निया (स्पुतनिक / एएनआई)। ट्विटर ने एक बयान में कहा कि उसने अपने सभी कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने वाली एक नई नीति की घोषणा की है। यानी अब ट्विटर में काम करने वाले कर्मचारी सिर्फ कोरोना महामारी के दौरान ही नहीं बल्कि बाद में भी जब तक वह चाहते हैं, घर से काम कर सकते हैं। बयान में कहा गया है, "हमारे कर्मचारी एक भूमिका और स्थिति में हैं जो उन्हें घर से काम करने में सक्षम बनाता है और वे इसे हमेशा के लिए जारी रखना चाहते हैं तो हम ऐसा करेंगे।"

ऑफिस आने का भी विकल्प है

कंपनी ने कर्मचारियों को ऑफिस आने का भी विकल्प दिया है। बयान में कहा गया, कर्मचारियों के पास अतिरिक्त सावधानियों के साथ कंपनी के कार्यालयों में काम पर लौटने का भी विकल्प होगा। अगर वे ऑफिस आने में खुद को सुरक्षित समझते हैं तो वह आ सकते हैं। बयान में कहा गया है कि ट्विटर सितंबर से पहले अपने कार्यालय नहीं खोल रहा है और उस महीने से पहले कोई व्यावसायिक यात्रा नहीं होगी, और इस साल के बाकी दिनों के लिए कंपनी के किसी भी व्यक्ति का कोई कार्यक्रम नहीं है।

ट्विटर सीईओ ने दान कर दी सैलरी

दुनिया की फेमस माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर कंपनी के सीईओ जैक डॉर्सी ने साल 2019 में काम करने के बदले में कंपनी से सिर्फ 1.40 डॉलर यानी करीब 107 रुपए ही सैलरी ली है। यह सुनकर हर कोई चौंक रहा है। दरअसल अरबपति सीईओ जैक डोर्सी कोरोनावायरस संकट के बीच कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए इस साल अपनी जेब से एक बिलियन डॉलर दान कर रहे हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने खुद यह जानकारी दी है कि उसके सीईओ ने साल 2019 में सिर्फ 1.4 डॉलर कमाए हैं। जैक डॉर्सी ने कंपनी की कंपनसेशन कमेटी को दी अपनी रिकमेंडेशन के आधार पर साल 2019 के लिए भी सिर्फ अपनी बेस सैलरी 1.4 डॉलर लेने का फैसला किया है। बता दें कि साल 2018 में भी जैक ने इतनी ही सैलरी ली थी ना कोई इंक्रीमेंट और ना कोई भत्‍ता लिए सिर्फ 107 रुपए।

International News inextlive from World News Desk