जम्मू (पीटीआई)। पाकिस्तान की ओर से होने वाली आतंकी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आज नए साल पर जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर उसकी तरफ से घुसपैठ हुई। भारी हथियारों से लैस पाकिस्तानी घुसपैठियों के साथ बुधवार को हुई गोलीबारी में दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि टेररिस्ट मूवमेंट की जानकारी के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दाैरान घुसपैठियों ने सैनिकों पर गोलियां चलाईं और भीषण गोलीबारी के दौरान दो सैनिकों ने अपनी जान गवां दी।

भारत में घुसने की कोशिश कर रहे
वहीं इस संबंध में जम्मू-कश्मीर के भारतीय सेना के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने एक बयान में कहा कि घुसपैठियों के आने की गुप्त जानकारी मिली। सूचना के आधार सैन्यकर्मियों ने घुसपैठियों को तब रोका जब वे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस दाैरान हुई गोलीबारी में सेना के दो जवान शहीद हो गए। साथ ही उन्होंने बता कि अभी नौशेरा सेक्टर में तलाशी अभियान जारी है। पूरे इलाके की घेराबंद की जा चुकी है।

National News inextlive from India News Desk