यह था मामला

न्यू इस्लाम नगर में रहने वाले आफरीन (5) पुत्री शमशाद और चाहत (5) पुत्री फरियाद रविवार को खेल रही थीं। दोनों जब काफी देर तक अपने घर नहीं पहुंची तो परिवार वाले खोजबीन करने निकल गए। इनको काफी खोजा गया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। वहीं पास में गड्ढा बना तालाब लोगों की निगाह में आया तो वहां खोजबीन की गई। जहां एक बच्ची आफरीन का शव तैरता नजर आ गया। किसी तरह बच्ची की बॉडी को बाहर निकाला गया। साथ ही अब दूसरी बच्ची चाहत के परिजनों को भी अपनी बच्ची की चिंता सता रही थी।

दूसरी सुबह मिल गई

रात भर दूसरी बच्ची चाहत को इलाके में खोजा गया। जिसकी गुमशुदगी की जानकारी पुलिस को भी दी गई। इस तालाब में लगातार खोजबीन जारी रही। सोमवार को सुबह हुई तो दूसरी बच्ची की बॉडी भी पानी में तैरती दिखी। जिसको बाहर निकाला गया। तालाब के किनारे लोगों की काफी भीड़ लग गई थी। जहां तालाब में पानी के भराव को लेकर काफी हंगामा हुआ। इस बीच पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने दोनों बच्चियों के पीएम के लिए कहा तो परिजनों ने इंकार कर दिया। इसके बाद दोनों की बॉडी को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

'दोनों बच्चियां खेलते हुए गड्ढे में गिर गई थीं। जिसमें एक की बॉडी रविवार को मिल गई और दूसरी की सोमवार को सुबह मिल गई। परिजनों ने पीएम कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद उनको सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। - रवेंद्र यादव, एसओ लिसाड़ी गेट'