-कूड़े के ढेर से मिला था बच्चों को सुतली बम

- बम मिलने की पुलिस ने शुरू की जांच

Meerut : लिसाड़ी गेट में सुतली बम फटने से चार बच्चे झुलस गए। सभी बच्चों को सुशीला जसवंत राय हास्पिटल में भर्ती कराया गया। इनमें जैद की हालत ज्यादा गंभ्ाीर है।

बच्चों ने लगाई आग

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में समर गार्डन कालोनी हरी मस्जिद के पास फुरकान अपने परिवार के साथ रहते है। शाम को उनका दस वर्षीय बेटा घर के पास कूड़े के ढेर से सुतली बम उठा लाया। जैद के हाथों में बम था। पड़ोस के बच्चे फैजान, रेहान पुत्र अफजल, रेहान पुत्र साजिद ने सुतली बम में आग लगा दी। आग लगते ही बम दस वर्षीय बच्चे जैद के हाथों में फट गया, जिसके चलते जैद दो अंगुली काफी जल गई। अन्य तीनों बच्चे भी झुलस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को सुशीला जसवंत राय हास्पिटल में भर्ती कराया।

ढूंढे जा रहे है कारण

सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला का कहना है कि मामले की जांच शुरू करवा दी गई है। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि कूड़े के ढेर में एक सुतली बम मिला था। बम छुड़ाते वक्त चार बच्चे झ्ाुलस गए।

पुरानी घटनाएं -

5 दिसंबर 2017: लावड़ में एक घर में अकरम व सुहैब नाम के दो बच्चे सुतली बम फोड़ते हुए झुलस गए थे।

2 नवंबर 2017 : भूमिया के पुल के पास आतिशबाजी छुड़ाते वक्त एक ट्रक में आग लग गई थी। ट्रक चालक आग लगने से झुलस गया था।

8 अगस्त 2017 : टीपी नगर क्षेत्र की नई बस्ती में राहुल के घर में रखी आतिशबाजी से पूरा घर जल गया था।