पटना (ब्यूरो) सूबे में संडे को कोरोना वायरस के दो नए संदिग्ध मिले। जिसमें एक पश्चिम चंपारण और दूसरा समस्तीपुर का है। इस तरह कोरोना वायरस के संदिग्ध की संख्या 30 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों जिलों के सिविल सर्जन और स्वास्थ्य पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नए संदिग्धों को होम आइसोलेशन में रखते हुए इनका सैंपल जांच के लिए एनआइवी पुणे भेजा जाए। जबकि बिहार में कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लेने 4 सदस्यीय सेंट्रल टीम मंडे को बिहार दौरे पर आ रही है।

मिले बुखार और सर्दी-जुकाम के लक्षण

शनिवार तक सूबे में कोरोना के 28 संदिग्ध मिले थे। ये सभी कुछ दिनों के अंदर चीन या कोरोना प्रभावित किसी दूसरे मुल्क से लौटे हैं। जिनमें बुखार, सर्दी-जुकाम और बदन दर्द जैसे लक्षण पाए गए हैं। हालांकि 28 में से दर्जन भर लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। बावजूद एहतियातन इन लोगों की नियमित मॉनीटङ्क्षरग की जा रही है।

विशेष चौकसी रखने के निर्देश

संडे को स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर नेपाल से लगते बिहार के जिलों के स्वास्थ्य पदाधिकारियों, सिविल सर्जनों और मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे नेपाल के रास्ते बिहार की सीमा में प्रवेश करने वालों की स्क्रीनिंग में तेजी लाए। इन अधिकारियों को अपने प्रभार वाले जिलों में विशेष चौकसी रखने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि राज्य के सभी 38 जिलों को अलगाव और नमूना संग्रह (आइसोलेशन एंड सैंपल कलेक्शन) के लिए नौ मेडिकल कॉलेज अस्पतालों से जोड़ा गया है। कोरोना वायरस से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रत्येक जिले और मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में नोडल पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

सेंट्रल टीम आज आएगी बिहार

चार सदस्यीय टीम में से एक टीम का नेतृत्व डॉ। केतकी और दूसरी का नेतृत्व डॉ। अभिनव कर रहे हैं। दोनों टीम में दो-दो सदस्य हैं जो कल ही नेपाल सीमा पर स्थित बिहार के जिलों में स्थितियों का आकलन करेंगे। स्टेट सर्विलांस अफसर डॉ। रागिनी मिश्रा ने बताया कि डॉ। अभिनव अपनी टीम के सहयोगी के साथ सोमवार को ही सीतामढ़ी और अररिया जाएंगे। डॉ। केतकी का कार्यक्रम अब तक तय नहीं है। कल सुबह तय होगा वे किस जिले में जाएंगी। उन्होंने बताया कि दोनों अधिकारी बिहार के सात जिलों में कोरोना से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों को देखेंगे और जिलों के स्वास्थ्य पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। साथ ही यह अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को भी देंगे।

patna@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk