i impact

स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंची शौचालय की दुर्दशा की जानकारी

दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने लगातार उठाई थी आवाज

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कुंभ में लगाए गए शौचालयों की दुर्दशा पर आखिरकार प्रदेश सरकार ने सख्त रुख अपना लिया। शुक्रवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शौचालय से जुड़ी शिकायतें आने के बाद मेला प्रशासन को दो दिन का समय दिया है। उन्होंने एडी हेल्थ एके पालीवाल को शौचालयों को कमी को दूरकर उनको दुरुस्त करवाने के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने लगातार इस मामले को उठाया था। हमने अपनी खबरों में बताया था कि किस तरह से मेले में आई विभिन्न संस्थाओं को शौचालय उपलब्ध नहीं हो रहे हैं।

जमकर उछला डिब्बे का मामला

स्वास्थ्य मंत्री की मेला मीडिया सेंटर में हुई प्रेस कांफ्रेंस में डिब्बे का मामला जमकर उछला। पत्रकारों ने कहा कि नल बाहर लगा है और पब्लिक अगर शौचालय में जाती है तो क्या पानी लेने बाहर आएगी। आखिर वेंडर्स ने शौचालय के भीतर डिब्बा क्यों नहीं लगवाया है? इस व्यवस्था का चारो ओर मजाक बनाया जा रहा है। इससे शासन के दिव्य और भव्य कुंभ की छवि धूमिल हो रही है। साथ ही केंद्र सरकार के स्वच्छता मिशन पर भी सवाल उठ रहा है। क्योंकि लोग खुले में शौच को मजबूर हो रहे हैं। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने शुक्रवार के अंक में इस मामले को लिखा था। साथ ही मंत्री के सामने शौचालयों का टोटा और उनकी फिटिंग से जुड़ी कमियां भी प्रेस कांफ्रेंस में सामने आई हैं।