आमने सामने हुई टक्कर में दो युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर

देर रात निमंत्रण से घर लौट रहे दोनों युवक मेजा स्थित बिसहिजनकला गांव के पास हुआ हादसा

ALLAHABAD: मेजा स्थित बिसहिजनकला गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की रात दर्दनाक हादसा हुआ। हाई स्पीड दो बाइकें आपस में टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ने इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल दो अन्य युवकों को एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

एक ने रास्ते में तोड़ा दम

उपरौड़ा गांव निवासी परितोष तिवारी (35) पुत्र दया शंकर तिवारी शाम को बरी गांव निवासी दोस्त शैलेंद्र कुमार पांडेय (32) पुत्र विमल पांडेय के साथ बाइक से उरुवा गांव निमंत्रण गए हुए थे। रात करीब 11 बजे वे वहां से घर लौट रहे थे। बिसहिजनकला गांव पास पहुंचते ही मेजा रोड की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एक दूसरी बाइक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइकों की स्पीड इतनी थी कि टक्कर लगते ही दोनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में शैलेंद्र कुमार पांडेय मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल पारितोश तिवारी ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी बाइक पर सवार मांडा के मानपुर निवासी बृजेश कुमार पटेल एवं तरू पटेल को गंभीर हालत में पुलिस ने एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। खबर मिलते ही पहुंचे मृतकों के परिजनों कोहराम मच गया।