-फौजी से 22 हजार और दूसरे युवक से 10 हजार ठगे

-पीडि़तों ने एसएसपी से की मामले की शिकायत, कैंट थाना में दर्ज हुई रिपोर्ट

बरेली : शहर में साइबर ठगी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। संडे को कैंट में एक फौजी और सदर बाजार के एक युवक से ठगों ने ऑनलाइन हजारों रुपए की ठगी कर ली। एफएसपी के आदेश पर दोनों मामलों की एफआईआर कैंट थाना में दर्ज हुई है।

कैंट में तैनात है फौजी

कैंट में एएससी बटालियन में ओम प्रकाश सिपाही हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन एक स्कूटी देखी। स्कूटी बेचने वाले ने खुद को सीआइएसएफ का इंस्पेक्टर बताया। फिर 22500 रुपए में सौदा तय हुआ। सिक्योरिटी के तौर पर पहले तीन हजार रुपये पेटीएम में डलवाए। इसके बाद कहा कि स्कूटी भेज दी है बाकी रुपए भी पेटीएम कर दो। पेटीएम करने के बाद भी स्कूटी नहीं मिली जिसके बाद उन्हें ठगी का पता चला।

लिंक क्लिक करते ही रुपए गायब

सदर बाजार के मुहम्मद अनीस ने ऑनलाइन जूता बुक किया था, लेकिन उन्हें दूसरा पीस डिलीवर हुआ। जिसकी उन्होंने कस्टमर केयर में शिकायत की। इसके बाद कंपनी से कॉल आई और कहा कि जूता बदला नहीं जाएगा, दूसरा आर्डर करना होगा। इसके रुपये अकाउंट में आ जाएंगे। इसके बाद एक लिंक पर क्लिक करने को कहा। लिंक क्लिक करते ही उनके खाते से 9800 रुपये निकल गए।