JAMSHEDPUR: ट्रेनों में यात्रियों की लंबी लिस्ट को देखते हुए ट्रेन संख्या 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी व एक स्लीपर कोच 31 दिसंबर तक लगाया जाएगा। जबकि ट्रेन संख्या 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी व एक स्लीपर कोच दो जनवरी 2020 तक लगाया जाएगा। ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाने से लंबी वेटिंग लिस्ट को कम किया जा सकेगा।

पार्सल विभाग बंद

चक्रधरपुर मंडल लगातार निजीकरण की ओर अग्रसर हो रहा है। जिसको देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय के निर्देश के बाद मनोहरपुर, गुवा और राजगांगपुर स्टेशन में पार्सल विभाग को बंद कर दिया गया है। अब इन स्टेशनों से पार्सल न जाएगा और न ही आएगा। यहां बता दें कि इन तीनों स्टेशनों में बुकिंग क्लर्क ही पार्सल विभाग का काम देखते थे।

साढ़े सात घंटे देर से पहुंची जम्मूतवी

कोहरे के कारण दिल्ली से टाटानगर आने वाली ट्रेनें चार से पांच घंटे विलंब से चल रही है। बुधवार को भी दर्जन भर ट्रेन टाटानगर स्टेशन विलंब से पहुंची। ट्रेन संख्या 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 10.20 बजे की जगह साढ़े सात घंटे विलंब से बुधवार की शाम छह बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची। ट्रेन संख्या 12859 सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह आठ बजे की जगह तीन घंटे विलंब से बुधवार की सुबह 11 बजे पहुंची। ट्रेन संख्या 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय बुधवार की शाम 6.50 बजे की जगह डेढ़ घंटे विलंब से 8.30 बजे पहुंची।

आज टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद रहेगी

नार्थ रेलवे के नागौर स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग वर्क के कारण ट्रेन संख्या 18101 टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस 4 दिसंबर व 11 जनवरी 2020 को रद रहेगी। जबकि ट्रेन संख्या 18102 जम्मूतवी -टाटा एक्सप्रेस 7 दिसंबर व 14 जनवरी 2020 को रद रहेगी। वहीं ट्रेन संख्या 12875 पुरी -आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस 10 जनवरी 2020 को व ट्रेन संख्या 12876 आनंदविहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस 12 जनवरी 2020 को रद रहेगी।