नोएडा (एएनआई)। नोएडा में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनपर आरोप है कि वह पिछले आठ सालों से खुद को आईएएस और आईपीएस अधिकारी बताकर पुलिसकर्मियों से पैसे ऐंठ रहे थे। पुलिस ने उनके पास से खाकी वर्दी, फर्जी आईडी कार्ड और आईपीएस व आईएएस का बैज जब्त किए हैं। नोएडा के एसएसपी वैभव कृष ने बताया, 'आरोपी की पहचान गौरव मिश्रा और आशुतोष राठी के रूप में हुई है, जो पुलिस कर्मियों से ट्रांसफर कराने की धमकी देकर पैसे ऐंठते थे।'

बरेली कॉलेज के सफाईकर्मी ने टीचर बन फेसबुक के जरिए छात्रा को फंसाया, पोल खुली तो जहर खाया

गौरव के पिता हैं चार्टर्ड अकाउंटेंट

पुलिस को इस मामले के बारे में एक सप्ताह पहले पता चला जब नोएडा सेक्टर 20 उन्हें एक व्यक्ति की तरफ से शिकायत मिली। उस व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी खुद को भाजपा का एक बड़ा नेता बताकर उसपर पैसे के लिए दबाव बना रहा है। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने दोनों को सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया, तब दोनों आरोपी एक कार में जा रहे थे। बता दें कि गौरव ने बीटेक की पढ़ाई की है तो वहीं, आशुतोष के पास बीकॉम की डिग्री है। पुलिस ने बताया कि गौरव के पिता प्रयागराज में चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। इससे पहले, दोनों को अन्य अपराधों के लिए कसम जेल में भी भेजा गया है।

Crime News inextlive from Crime News Desk