बेवकूफी या समझदारी

सोर्सेज के मुताबिक मल्टीनेशनल कंपनी ओरेकल ने आईआईटी कानपुर के दो स्टूडेंट्स को कैंपस प्लेसमेंट के दौरान जॉब ऑफर दिया था. उन्हें कंपनी ने 1.31 करोड़ रुपए पर एनम की सैलरी ऑफर की थी लेकिन दोनों ने ही यह ऑफर ठुकरा दिया. इन दोनों की उम्र अभी सिर्फ 21 साल है और उनका कहना है कि पैसा ही सब कुछ नहीं होता. 

कम सैलरी पर काम करेंगे

21 साल के इन दो IIT स्टूडेंट्स ने ओरेकल का ये पैकेज छोड़ कम सैलरी देने वाली कंपनियों को ज्वाइन करने का फैसला किया है. इन कंपनियों में जो डेजिगनेशन और रोल उन्हें मिल रहा है वह उन्हें ज्यादा पसंद आया है. जिसके कारण उन्होंने 1 करोड़ से ज्यादा का ये पैकेज ठुकरा दिया. सोर्सेज के मुताबिक  इन दोनो ने गूगल का ऑफर एक्सेप्ट किया है जिसने इनको 68.34 लाख रुपए पर एनम का ऑफर दिया था या वह अमेरिकी फाइनेंस कंपनी टॉवर रिसर्च कैपिटल का ऑफर एकसेप्ट कर सकते हैं जिसने इन्हें 74.44 लाख रुपए का ऑफर दिया है. 

वेटिंग लिस्ट वाले बने करोड़पति

एक फाइनेंशियल  डेली की खबर के मुताबिक ऑरेकल ने IIT मद्रास के स्टूडेंट्स को भी एक करोड़ रुपए से ज्यादा की सैलरी ऑफर की थी. कंपनी ने IIT कानपुर के कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के तीन स्टूडेंट्स को शॉर्टलिस्ट करने के साथ चार और को संडे के दिन वेटिंग लिस्ट में रखा था. दो स्टूडेंट्स के ऑरेकल के जोब ऑफर को ठुकराने के बाद कंपनी वेटिंग लिस्ट वाले दोनो स्टूडेंट्स को हायर कर सकती है. 

Hindi news from Business news desk, inextlive

Business News inextlive from Business News Desk