श्रीनगर (एएनआई)। जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ आतंकवादियों की मुठभेड़ हुई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों को अनंतनाग जिले के श्रीगुफावाड़ा इलाके में आतंकवादियों के हाेने की खुफिया सूचना मिली थी। इस दाैरान सोमवार सुबह तड़के पूरे इलाके को घेर तलाशी अभियान शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि देखते ही देखते तलाशी अभियान सुबह 6:40 बजे मुठभेड़ में बदल गया क्योंकि छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दी थी। ऐसे में सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। इस दाैरान दो आतंकवादी मारे गए। वहीं इस संबंध में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने सोमवार को अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के थे। शुरुआती पहचान के आधार पर एक स्थानीय आतंकवादी था और एक पाकिस्तानी था। मृत आतंकवादियों के पाए से हथियार, गोला-बारूद सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
बांदीपोरा से आतंकवादियों के 4 मददगार गिरफ्तार
वहीं जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर हाजिन के चंदरगीर और साधुनारा इलाकों में आतंकवादियों के 4 मददगारों को गिरफ्तार किया है। सुरक्षाबलों को इनकी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी। इसके आधार पर पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस सबंध में कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि आतंकवादियों के गिरफ्तार सहयोगियों के पास से दो हथगोले, एके मैगजीन, 25 एके राउंड और अन्य खतरनाक सामग्री बरामद की गई है। बांदीपोरा पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ, काजनेर, चंदरगीर और सधुनारा क्षेत्रों से आतंकवादियों के गिरफ्तार साथियों से पूछताछ हो रही है।

National News inextlive from India News Desk