नई दिल्ली (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार की रात उत्तर दिल्ली के तिमारपुर क्षेत्र में क्रिकेट विश्व कप पर सट्टेबाजी का रैकेट चलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कहना है कि आरोपी अपने लैपटॉप में सट्टेबाजी की सॉफ्टवेयर की मदद से यह रैकेट चलाते थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'आरोपियों ने डेटा एंट्री के लिए अपने लैपटॉप में बेटिंग का एक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया था और इसी की मदद से वह सट्टेबाजी का बड़ा रैकेट चलाते थे। वह लाइव गैंबलिंग के लिए हॉट लाइन मोबाइल फोन का भी इस्तेमाल करते थे।'

10 मोबाइल फोन बरामद

आरोपियों की पहचान 30 साल के हरमिंदर और 32 वर्षीय गुरदीप कपूर के रूप में हुई है। दोनों आरोपी उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर के नेहरू विहार इलाके में सट्टेबाजी का रैकेट चला रहे थे। इन्हें रैकेट के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन और दो डायरी बरामद की है।

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर उत्साह

बता दें कि वर्ल्ड कप में भारत एक मैच जीत गया है और पाकिस्तान वेस्ट इंडीज से हारने के बाद इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हरा चुका है। इसके बाद दो पड़ोसी देशों के बीच 16 जून को होने वाले बहुप्रतीक्षित मैच को लेकर सट्टा मार्केट एकदम से गर्म हो गया है। कारण की पूरे व‌र्ल्ड कप में इन दोनों देशों के बीच होने वाला मैच ही सबसे अधिक सुर्खियों में रहता है। इस मैच को लेकर शहर के कई इलाकों में हलचल बढ़ गई है। पिछले कई व‌र्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैचों का इतिहास खंगाल कर बूकी ने गजब की लाजिक फेंकी है। इसे सटोरिये हाथों हाथ कैच भी कर रहे हैं। अब तक के क्रिकेट मैच में भारत का पलड़ा भारी है लेकिन फिर भी बूकी ने पाकिस्तान पर भाव अधिक दिया है। जाहिर सी बात है कि भाव अधिक रहेगा तभी सटोरियों की फिल्डिंग मजबूत होगी।

Crime News inextlive from Crime News Desk