नमक्कल, तमिलनाडु (पीटीआई)दो पुरुषों ने शराब बनाने के लिए एक पॉपुलर वीडियो शेयर करने वाली वेबसाइट से वाइन बनाने के लिए 'डू इट योरसेल्फ' टिप्स का इस्तेमाल किया लेकिन प्रक्रिया पूरी करने से पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि नमक्कल के एक गांव से ताल्लुक रखने वाले दो लोगों को तब गिरफ्तार किया गया जब वे शराब बनाने के लिए फेर्मेंटिंग की प्रक्रिया में लगे थे। एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, 'वे लगभग शराब बनाने में सफल हो गए थे लेकिन हमने शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने कहा कि उन्हें एक लोकप्रिय वीडियो साझा करने वाली वेबसाइट से शराब बनाने की प्रक्रिया के बारे में पता चला है। उनके परिसर से शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले कंटेनर और अन्य सामग्री को जब्त कर लिया गया है।'

24 मार्च की शाम से बंद हैं शराब की दुकान

वहीं, जिले में कथित रूप से अवैध शराब के सेवन पर, अधिकारी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। राज्य के स्वामित्व वाले तमिलनाडु राज्य विपणन निगम द्वारा चलाए जा रहे शराब के रिटेल आउटलेट 24 मार्च की शाम से बंद हैं। अधिकारी ने कहा कि कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति ने देशी शराब बनाने के लिए बैरल में 'अपेक्षित मिश्रण' तैयार किया था और इसे फर्मेन्टेड होने के लिए अपने बंद घर में छोड़ दिया था लेकिन उन्हें इसके बारे में जानकरी मिल गई और बाद में उसके व्यक्ति के घर पर जाकर उसे तबाह कर दिया गया।

National News inextlive from India News Desk