आतंकियो के मारने के लिए की इलाके की घेराबंदी

पुलवामा के गुसू गांव में आतंकवादियों के होने की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल चौकन्ने हो गए। बुधवार देर शाम से ही सुरक्षा बलों ने गुसू गांव की घेराबंदी शुरू कर दी थी। जवानों को शक था कि आतंकवादी इसी इलाके में कहीं छुपे बैठे हैं। जिसके बाद जावानों ने इलाके में छानबीन करना शुरू कर दिया। सुरक्षा बल के एक अधिकारी की माने तो खुफिया जानकारी मिली थी कि पुलवामा गुसू गांव में अतंकवादियों के छुपे होने की सूचना मिली थी।

गांव के करीब पहुंचते ही जवानों पर किया हमला

बुधवार देर शाम सुरक्षा बल गुसू गांव के पास पहुंचे ही थे कि तभी गांव में छुपे आतंकवादियो ने उन पर हमला बोल उन पर गोलीबारी करना शुरू करा दिया। सुरक्षाबलों ने खुद को बचाते हुए आतंकियो से मोर्चा खोल उन पर गोलीबारी करना शुरू कर दिया। गांव से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों को जवानों ने बंद कर दिया ताकि आतंकवादी रात का फायदा उठा कर भागने में कामयाब न हो सकें।

इस संगठन के हैं आतंकी

खुफिया सूत्रों की माने तो इस बात की आंशका जताई जा रही है कि आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का शीर्ष् कमांडर बुरहान भी एसी इलाके में छुपा बैठा है जिसकी सुरक्षा बलों ने देर शाम घेराबंदी की थी। बुधवार को मिली सूचना के अनुसार बुरहान स्थानीय आतंकवादी है जिसके वहां मौजूद होने की आशंका थी। मारे गए दो आतंकियों में से एक आतंकी को पाकिस्तानी बताया जा रहा है।

National News inextlive from India News Desk