श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर में इन दिनों आतंकियों के खात्मे को लेकर कई जगहों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सेना सूत्रों के मुताबिक आज मंगलवार सुबह जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। इस संबंध में पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों को कल त्राल में आतंकियों के छिपे होने की गोपनीय सूचना मिली थी।
जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में मुठभेड़ जारी,सुरक्षा बलों ने मार गिराए 2 आतंकी
सर्च ऑपरेशन चलाया और इलाके को घेर लिया

ऐसे में सुरक्षा कर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया और पूरे इलाके को घेर लिया । इस दाैरान आंतकियों को और सुरक्षा बलाें के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। पूरे इलाके में सुरक्षा कर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। वहीं बीते शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच रविवार तक मुठभेड़ चली। इस दाैरान करीब 56 घंटे चली मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए और 5 जवान शहीद हुए थे।

कुपवाड़ा में 56 घंटे से चल रही मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, 5 जवान हुए शहीद

पाकिस्तान की ओर से पुंछ में गोलीबारी जारी, एक ही फैमिली के 3 लोगों की माैत

National News inextlive from India News Desk