श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर के बड़गाम इलाके में इधर कुछ दिनों से आतंकवादियों की घुसपैठ बढ़ गई है। आज भी सुरक्षा बलों को बड़गाम जिले के जागू अरिजल इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद यहां सैन्य कर्मियों ने स्थानीय पुलिस की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। पुलिस व सुरक्षाबलों ने इस पूरे इलाके को घेर में लिया। ऐसे में जब आतंकियों को लगा कि वे चारो ओर से घिर गए तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाला लिया।


बड़ी संख्या में हथियार और गोला बारूद बरामद
इस दौरान हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया।सैन्य अधिकारियों की मानें तो मुठभेड़ स्थल से बड़ी संख्या में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए है। इसके अलावा अभी आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है। इसके अलावा मारे गए दोनों आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है। वहीं खबरों की मानें तो मारे गए आतंकवादी में एक आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर का भतीजा उस्मान हैदर है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है।

 

जम्मू-कश्मीर : मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर 1 पुलिसकर्मी शहीद, स्कूल काॅलेज व इंटरनेट सेवाएं हुई बंद

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भूकंप, दोबारा आने की आशंका से अलर्ट हुए लोग

 

National News inextlive from India News Desk