श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पहले दो आतंकवादी मारे गए। थोड़ी देर बार फिर दो ढेर हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों को मंगलवार रात शोपियां के मेलहोरा इलाके में आतंवादियों के होने की खुफिया सूचना मिली थी। इस दाैरान सुरक्षा बलों ने पूरे इलाको को घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया।इस दाैरान खुद को चारो तरफ से घिरा देखकर कुछ छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। इस पर आतंकवादियों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी।

अभी तक इस सर्च ऑपरेशन में दो आतंकवादी मारे गए

अधिकारी ने कहा कि अभी तक इस सर्च ऑपरेशन में चार आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गए आतंकवादी किस संगठन के हैं अभी यह पता नहीं चल पा या है। मारे गए आतंकवादियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि अभी तीन दिन पहले बीते शनिवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाब लों ने आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के दो आतंकियों को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इन आतंकियों ने तीन दिनों पहले विशेष पुलिस अधिकारियों पर गश्त के दाैरान जानलेवा हमला किया था। मारे गए आतंकियों के पास से दो हथियार भी बरामद हुए।

National News inextlive from India News Desk