GORAKHPUR: गोरखपर में भी कोरोना केस बढ़ते ही जा रहे हैं। बुधवार को भी यहां कोरोना के दो नए केस सामने आए। सरदारनगर के रामपुर रकवल का एक मरीज है जबकि दूसरा बड़हलगंज के चैनपुर का रहने वाला है। इन दोनों मरीजों को रेलवे हॉस्पिटल के आईसोलेशन वार्ड में एडमिट करा दिया गया है। वहीं बीआरडी मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड से तीन मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि जिले में कुल 62 केस हो चुके हैं।

मुंबई से आए थे प्रवासी

बता दें, गोरखपुर व आसपास जिले में प्रवासी मजूदरों के आने का सिलसिला जारी है। प्रवासी मजदूरों के आने के बाद से यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद भी बढ़ती जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक संक्रमितों में एक सरदार नगर के रामपुर रकवल और दूसरा बड़हलगंज के चैनपुर का रहने वाला है। दोनों मुंबई से आए थे। इन दोनों को रेलवे हॉस्पिटल के आईसोलेशन वार्ड में एडमिट कर इलाज प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं रामपुर रकवल और चैनपुर को सील कर होम डिलीवरी प्रोसेस स्टार्ट कर दी गई है। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि सिर्फ एक केस ऐसा है जो बेहद गंभीर है जिसका अभी भी इलाज चल रहा है। बाकी सभी ऐसे केसेज हैं जो अपनी मियाद पूरी कर चुके हैं और उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस - 46

स्वस्थ हुए - 11

मौत - 5

कुल केस - 62

इन जगहों से आए नए केस

सरदारनगर के रामपुर रकवल से - 1

बड़हलगंज से - 1