RANCHI : खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के छोटी रेगड़े जंगल में पुलिस व पीएलफआइ के बीच गुरुवार को हुई मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हो गए। पुलिस व पीएलएफआइ के बीच लगभग एक घंटे तक चली मुठभेड़ में 30 से 40 राउंड गोलियां चलीं। मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। मुठभेड़ स्थल से एक बाइक सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं। घटना की सूचना पर खूंटी एसपी अश्रि्वनी कुमार सिन्हा, डीआइजी वी अमोलकर सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया।

कई फरार होने में सफल

रांची एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची-खूंटी के बॉर्डर पर स्थित छोटकीरेगरी गांव में नक्सली संगठन पीएलएफआई का एक दस्ता किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आया हुआ है आनन फानन में रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने अपनी टीम को अलर्ट किया साथ ही खूंटी पुलिस को भी सूचना दी। इसके बाद रांची व खूंटी पुलिस उग्रवादियों की तलाश में संयुक्त रूप से छापामारी अभियान करने के लिए रेगड़े जंगल में पहुंची। पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने हमला बोल दिया। पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी करवाई शुरू की। पुलिस की कार्रवाई में दो नक्सली मारे गए, जबकि कई फरार होने में सफल रहे। इधर, इलाके की घेराबंदी कर नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस का छापेमारी अभियान जारी है।