आगरा : कोरोनावायरस को लेकर ताजनगरी में डर का माहौल है। मास्क के लिए मेडिकल स्टोर और सर्जिकल शॉप पर कस्टमर की भीड़ उमड़ रही है। मास्क की डिमांड इतनी ज्यादा है कि इसकी कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। इसकी पड़ताल करने गुरुवार को दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट टीम ने सिटी के कई मेडिकल स्टोर पर पड़ताल की। इस दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ। दो रुपये कीमत वाला ऑर्डिनरी मास्क 50 रुपये का बेच रहे हैं। अधिकतर दुकानों पर स्टॉक खत्म हो चुका है। नया स्टॉक दुकानदार मंगा नहीं रहे हैं, क्योंकि होलसेल से ही मास्क अधिक महंगा आ रहा है।

अधिकतर पर स्टॉक खत्म

दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट टीम सबसे पहले खंदारी क्षेत्र में स्थित मेडिकल स्टोर पर पहुंची। यहां पहले से खड़े कस्टमर दुकानदार से मास्क देने की कह रहे थे। दुकानदार मास्क महंगा मिलने की बात कह रहा था। टीम ने भी दुकानदार से मास्क दिखाने को कहा, तो उसकी कीमत 50 रुपये थी, जबकि दुकानदार इसके 200 रुपये मांग रहा था। इसके बाद टीम बाग फरजाना स्थित मेडिकल स्टोर पर पहुंची, यहां मास्क का स्टॉक खत्म हो चुका था। हैंड सैनिटाइजर भी यहां खत्म हो चुके थे। आखिर में टीम दिल्ली गेट स्थित मेडिकल स्टोर पर पहुंची, यहां भी करीब यही स्थिति मिली।

पहली दुकान-

दोपहर एक बजे

खंदारी

रिपोर्टर- भैया सर्जिकल मास्क मिलेगा?

केमिस्ट- नहीं भैया मास्क मार्केट में शॉर्ट हैं।

रिपोर्टर- देख लीजिए भैया मिल जाएगा। थोड़े पैसे ज्यादा ले लेना।

केमिस्ट- दो सौ रुपये का मिलेगा?

रिपोर्टर- कौन-सा मास्क है एन-95?

केमिस्ट- नहीं भाई एन-95 तो पूरे मार्केट में नहीं है वो तो सारे चाइना चले गए।

रिपोर्टर- तो 200 रुपये में कौन-सा मास्क है?

केमिस्ट- ये सर्जिकल मास्क है।

रिपोर्टर- ये तो 50 रुपये का मिलता है।

केमिस्ट- पहले ही बताया था कि मास्क अवेलेबल नहीं है। होलसेल मार्केट से ही महंगा मिल रहा है।

रिपोर्टर- हैंड सैनिटाइजर तो मिल जाएगा।

केमिस्ट- वो भी महंगा आ रहा है।

दूसरी दुकान

दोपहर 1.30 बजे

बाग फरजाना

रिपोर्टर- एक सर्जिकल मास्क देना।

केमिस्ट- नहीं मास्क अवेलेबल नहीं हैं।

रिपोर्टर- मास्क तो आप सेल करते हैं ?

केमिस्ट- सेल करते हैं, लेकिन मार्केट में मास्क अवेलेबल नहीं है। ऊपर से ही माल नहीं आ रहा है।

रिपोर्टर-कब से?

केमिस्ट- कल तक हमने मास्क सेल किये थे, लेकिन आज स्टॉक खत्म हो गया है। होलसेल मार्केट में भी नहीं मास्क नहीं मिल रहा है। यदि मिल भी रहा है तो दो रुपये का मास्क पचास रुपये में मिल रहा है।

रिपोर्टर- देख लीजिए, थोड़े पैसे ज्यादा ले लेना?

केमिस्ट- नहीं मास्क अवेलेबल ही नहीं है। होता मैं आपको जरूर सेल कर देता।

रिपोर्टर- हैंड सैनेटाइजर तो होगा?

केमिस्ट- सॉरी, सारे हैंड सेनिटाइजर कल ही सेल हो गए और अब स्टॉक खत्म हो गया है।

तीसरी दुकान- दोपहर दो बजे

दिल्ली गेट

रिपोर्टर- एक एन-95 मास्क देना।

केमिस्ट- नहीं सर, इस वक्त कोई भी मास्क अवेलेबल नहीं है।

रिपोर्टर - क्यों मास्क शॉर्ट हो गए हैं क्या?

केमिस्ट- जी सर मास्क का स्टॉक इस वक्त खत्म हो गया है। होलसेल में मास्क की कीमत आसमान छू रही हैं। 65 वाला मास्क 200 रुपये में मिल रहा है।

रिपोर्टर- पैसे ज्यादा ले लेना एक मास्क दे दो।

केमिस्ट- सॉरी सर कोई इतने ज्यादा पैसे देकर कस्टमर मास्क नहीं खरीद रहा है। इसलिए हमने मार्केट से पर्चेज ही नहीं किया। वैसे भी मास्क की ब्लैक मार्केटिंग पर ड्रग डिपार्टमेंट छापे भी मार रहा है।

रिपोर्टर- हैंड सैनेटाइजर तो होगा?

केमिस्ट- नहीं, हैंड सेनेटाइजर का स्टॉक भी कल ही खत्म हो गया। अभी अवेलेबल नहीं है।

हैंडवॉश भी नहीं अवेलेबल

कोरोनावायरस से बचाव को लोग हैंडवॉश खरीद रहे हैं। लेकिन, गुरुवार को आलम यह रहा कि सिटी के कई डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर हैंडवॉश और सैनिटाइजर अवेलेबल नहीं था।