आगरा। स्कूलों में मानकों के विपरीत वाहन चलाए जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सोमवार को ऐसे वाहनों के विरुद्ध आरटीओ प्रवर्तन अनिल कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। सेंट कॉरनेड्स स्कूल के वाहनों को चेक किया गया। एक बस और एक वैन को सीज किया। 10 अन्य वाहनों के चालान किए। कार्रवाई से स्कूल वाहन चालकों में खलबली मच गई।

12 वाहनों के विरुद्ध हुई कार्रवाई

खंदारी, हाईवे स्थित सेंट कॉनरेड्स स्कूल में किसी वाहन की फिटनेस नहीं थी, तो किसी के पास स्कूल से संबंधित पत्र नहीं था। इस पर कुल 12 बस, वैन आदि के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम एवं मोटर कराधान अधिनियम अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अनिल कुमार के साथ प्रीति पांडेय यात्री व मालकर अधिकारी, पीटीओ दिनेश कुमार आदि मौजूद थे।