-दो पालियों में होगी यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं

-पहली पाली में सुबह आठ बजे से होगा आयोजन

यूं हुई है तैयारी

3179347 हाईस्कूल परीक्षार्थियों की संख्या

2627575 इंटर के परीक्षार्थियों की संख्या

5806922 यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल परीक्षार्थियों की संख्या

8354 कुल परीक्षा केन्द्रों की संख्या

409 राजकीय कॉलेज

3372 एडेड इंटर कालेज

4573 वित्तविहीन कालेज

1314 संवेदनशील

448 अति संवेदनशील

438 डिबार परीक्षा केन्द्र

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड की दसवीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आज से आगाज हो रहा है। पाठ्यक्रम में बदलाव के बाद पहली बार हो रही परीक्षा को लेकर यूपी बोर्ड की ओर से सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। परीक्षा में 58 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे। एनसीईआरटी पैटर्न लागू होने के बाद प्रश्नपत्रों को तैयार कराते समय कई खास बातों का ध्यान रखा गया है, जिससे स्टूडेंट्स को प्रॉब्लम न हो। नकल रोकने के लिए इस बार सीसीटीवी के साथ-साथ वॉयस रिकॉर्डर का भी यूज हो रहा है।

सभी जिलों में कोडिंग कॉपियां

यूपी बोर्ड की ओर से इस बार सभी जिलों में परीक्षा कोडिंग यानी क्रमांकित कॉपियां यूज की जा रही हैं। मकसद यह है कि परीक्षा के बाद कॉपियां बदलने को लेकर कोई विवाद न हो। साथ ही इस बार से दसवीं की तर्ज पर इंटर में भी एक प्रश्नपत्र से परीक्षा होगी। हालांकि इंटर में यह सिर्फ कुछ ही विषयों पर लागू है।

प्रमुख बातें

-संवेदनशील व अति संवेदनशील केन्द्रों पर एसटीएफ, एलआईयू की टीमें सक्रिय रहेंगी।

-केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की अटेंडेंस शीट पर कॉपियों की कोडिंग भी डाली जाएगी।

-गर्ल स्टूडेंट्स के जो सेंटर्स सेल्फ सेंटर हैं, वहां दूसरे स्कूलों के टीचर्स तैनात होंगे।

-परीक्षा के दौरान किसी भी स्थिति में सीसीटीवी या वॉयस रिकॉर्डर बंद होने पर केन्द्र व्यवस्थापक व संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

-अति संवेदनशील केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट पूरे समय तैनात रहेंगे।

-सचल दल के साथ पुलिस के जवान भी रहेंगे।

-नकल होने पर कक्ष निरीक्षक व केन्द्र व्यवस्थापक पर कार्रवाई होगी।

-नकल होने की स्थिति में डीएम, डीआईओएस व जेडी पर जिम्मेदारी होगी

परीक्षा से पहले बदले गए तीन परीक्षा केन्द्र

- मदरसा बोर्ड परीक्षा का 11 फरवरी से होगा आगाज

PRAYAGRAJ: मदरसा बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत से ठीक पहले जिले के तीन परीक्षा केन्द्र बदल दिए गए हैं। इस बारे में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शिवप्रकाश तिवारी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्व में जो केन्द्र बनाए गए थे, वहां पर कुंभ ड्यूटी में लगी पैरामिलिट्री फोर्स रुकी हुई है। इसको देखते परीक्षा केन्द्रों में बदलाव किया गया है। मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं का आगाज 11 फरवरी से हो रहा है। जो अलग-अलग तिथियों पर 2 मार्च तक आयोजित होगी।

यह हुए बदलाव

-लवकुश इंटर कॉलेज हिम्मतगंज में बनाए गए सेंटर को परिवर्तित करते हुए केपी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज को सेंटर बनाया गया है।

-मदरसा हिदायतुल मुस्लिमीन दोंदीपुर के स्टूडेंट्स अग्रसेन इंटर कॉलेज में बनाए गए सेंटर के स्थान पर अब महिला उद्योग मंदिर इंटर कॉलेज दरियाबाद में एग्जाम देंगे।

-मदरसा सिराजुल उलूम मोहम्मदिया निजामिया, नीमसराय के स्टूडेंट्स अब बदले हुए सेंटर इंडियन ग‌र्ल्स इंटर कालेज विवेकानंद मार्ग पर परीक्षा देंगे।

सभी सेंटर्स पर सुरक्षा इंतजाम

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शिव प्रकाश तिवारी ने बताया कि परीक्षा के लिए डीएम के निर्देश पर एसएसपी द्वारा सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया गया है।

22 सेंटर्स पर होगा मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन।

08 हजार स्टूडेंट्स होंगे इस परीक्षा में शामिल।

06 सचल दस्ते परीक्षा के दौरान करेंगे निगरानी।

02 पालियों में होंगी परीक्षाएं। सुबह आठ से 11 के बीच पहली पाली। दोपहर दो से पांच दूसरी पाली।