जम्मू (जम्मू और कश्मीर) (एएनआई)। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच म मुठभेड़ हुई। इस दाैरान यहां किश्तवाड़ के दचान इलाके में दो आतंकवादी मारे गए। उनके पास से दो हथियार भी बरामद हुए। मारे गए आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के बशारत हुसैन और आशिक हुसैन बताए जा रहे हैं। पुलिस महानिरीक्षक, जम्मू क्षेत्र के आधिकारिक हैंडल द्वारा ट्वीट किया गया है कि मृत आतंकवादियों के पास से एक एके 74 राइफल और एक इंसास राइफल बरामद की गई।

पुलिस अफसरों पर जानलेवा हमला किया था इन आतंकियों ने

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों संग मुठभेड़ में ढेर हुए आतंकवादी वही हैं जिन्होंने तीन दिन पहले विशेष पुलिस अधिकारियों पशिद इकबाल और विशाल सिंह पर जानलेवा हमला किया था। आतंकियों ने पूरी साजिश के तहत उस समय हमला किया था जब पाशिद इकबाल और विशाल सिंह टेंडर के ऊपरी क्षेत्र में गश्त पर निकले थे। आतंकियों के हमले में पाशिद इकबाल को अपनी जान गवांनी पड़ी। वहीं विशाल सिंह गंभीर रूपे घायल हो गए थे।

सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई कर दोनों आतंकवादियों को ढेर किया

इसके बाद इन आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पुलिस, सेना और सीआरपीएफ द्वारा टेंडर क्षेत्र में एक ऑपरेशन शुरू किया गया। लगातार तीन दिन तक चले सर्च ऑपरेशन में सौंदर गांव के पीछे इन आतंकियों की लोकेशन मिली। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को चारों तरफ से घेर लिया। आतंकवादियों ने उन पर गाेलीबारी व गोलाबारी शुरू कर दी है। सुरक्षाबलों ने माेर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की और दोनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

National News inextlive from India News Desk