शराब से लदे दो ट्रक जब्त किए
ranchi@inext.co.in
RANCHI: कांके थाना पुलिस ने एरिया से शुक्रवार को जिस शराब लदे ट्रक को पकड़ा था, वो कांके एरिया के नकली शराब माफिया प्रदीप जायसवाल का भाई आदित्य जायसवाल निकला। प्रदीप जायसवाल पर भी कांके थाना पुलिस ने पूर्व में एक केस दर्ज किया था। उस वक्त पुलिस ने बुधनी बाजार से अवैध शराब की बरामदगी की थी। इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि आदित्य जायसवाल की तलाश में उसके संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है, लेकिन वह फरार है। गौरतलब हो कि कांके थाना पुलिस ने शुक्रवार को शराब से लदे दो ट्रक जब्त किए थे। शराब की कीमत बाजार में 18 लाख रुपए बताई गई है।

अरुणाचल प्रदेश जानी थी शराब
पुलिस ने बताया कि झारखंड के बाजारों में हरियाणा से शराब की खेप पहुंच रही है। पुलिस ने जिन दो ट्रकों को जब्त किया है। वह शराब अरुणाचल प्रदेश जानेवाला था, लेकिन वह झारखंड आ गया। पुलिस ने इस मामले में गोंदा थाना एरिया के एक युवक विनोद को पकड़ कर जेल भेजा है। गौरतलब हो कि झारखंड में सरकार शराब बेचने का काम कर रही है, ताकि अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जा सके। लेकिन शराब माफिया दूसरे राज्यों से लगातार शराब मंगाकर अवैध बिक्री कर रहे हैं।