इलेक्ट्रॉनिक सामान ज्यादा

हैदराबाद में पुलिस ने दो छात्रों को गिरफ्तार करके एक बड़ा खुलासा किया है। ये दोनों युवक पिछले कुछ महीनों से फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी रिटेलर कंपनियों के साथ खेल खेल रहे थे। याहया मोहम्मद इशाक और मोहम्मद शाहरोज अंसारी नाम के ये लड़के आपस में रिश्ते में भाई हैं। ये दोनों पिछले कुछ महीनों से फ्लिपकार्ट और अमेजन को चूना लगा रहे थे। ये इन दोनों कंपनियों के होम डिलीवर्ड प्रोडक्ट पर पैनी नजर रखते थे। इस दौरान ये बड़ी चालाकी से डिलीवरी करने आए लड़के को अपनी बातों से बेवकूफ बनाते थे, इसके बाद साथ लाए उनके सामान को निकाल लेते थे। उसमें रेत व ईट आदि भर देते थे। सबसे खास बात तो यह है कि इनके निशाने पर महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान ज्यादा रहते थ्ो। पुलिस हिरासत में इन दोनों लड़कों ने अपनी पूरी योजना पूछतांछ में बताई। डिप्टी पुलिस कमिश्नर बी लिंबा रेड्डी का कहना है कि युवकों का कहना है कि वे कंपनी के बड़े प्रोडक्ट निशाने पर रहते हैं।

बातों में उलझा लेते

ऐसे में जब डिलीवरी ब्वॉय डिलीवरी आइटम लेकर उक्त स्थान पर पहुचंता था तो इनमें से एक युवक उसे बातों में उलझा लेता था। इस दौरान पहले से तैयार दूसरा युवक पैकेट को अदंर ले जाकर बदल देता था, यानी कि वह पैकेट से सामान निकाल कर उसमें रेत या ईंट आदि भर देते थे। इतना ही उसकी पैकिंग भी ऐसी करते थे कि किसी को शक भी नहीं होता था। इसके बाद बाहर आकर डिलीवरी ब्वॉय को पैकेट वापस कर यह बोल देता था कि पैसे नहीं हैं या फिर डेबिट कार्ड में बैलेंस नहीं है। इसलिए सामान नहीं ले सकते हैं। इसके बाद वह कंपनी में नोट कराए पते से गायब हो जाते थे। युवकों का कहना है कि अब तक वे नेक्सस 6पी गोल्ड मोबाइल फोन, माइक्रोसॉफ्ट स्मार्टफोन, एक सैमसंग 6S एज, निकॉन डिजिटल कैमरा, लेनेवो लैपटॉप और DVD मंगा चुके हैं।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk