ताईवान पहुंचा मात्मों

तेज हवाओं और बारिश के साथ मात्मों टाइफून ताइवान पहुंच गया है. इस भीषण तूफान के चलते ताइवान ने स्कूल कॉलेज से लेकर वित्तीय बाजार को भी बंद कर दिया है. खबरों के मुताबिक इस तूफान की तेज हवाओं से नॉर्थ ताईवान में एक व्यक्ति की उसके खेत में बने तालाब में गिरकर मौत हो गई. इस तूफान में 155 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.

मात्‍मो तूफान पहुंचा ताइवान,एक की मौत

सेना ने शुरू किए बचाव के उपाय

इस टाइफून से बचने के लिए ताईवान की सेना ने रेत की बोरियां डिस्ट्रीब्यूट करना शुरू कर दी हैं. यह बोरियां लोगों को तेज हवा और बारिश से बचाएंगी. गौरतलब है सेंट्रल वेदर ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार इस तूफान से तेज हवाएं चल रही हैं और तेज बारिश की वजह से ताईवान पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इससे जुड़ी एक घटना में एक व्यक्ति के लापता होने की खबर है.

मात्‍मो तूफान पहुंचा ताइवान,एक की मौतचीन की ओर बढ़ने की आशंका

मौसम विभाग की रिपोर्ट में इस टाइफून के चीन की ओर मुड़ने के बारे में जिक्र किया गया. यह तूफान दोपहर के बाद उत्तर दिशा की ओर बढ़कर चीन की ओर जाएगा. गौरतलब है कि चीन में भयानक समुद्री तूफान रामासुन ने भारी तबाही मचायी है.  इससे चीन में 46 लोग मारे गए और 25 लापता हैं और इसके कारण फिलिपींस में लगभग 100 लोग मारे गए थे. फिलिपींस में इस तूफान से लगभग 7.3 अरब पेसो मूल्य की फसल और संपत्ति का नुकसान हुआ था.

International News inextlive from World News Desk