दो लोगों की हुई मौत

जापान के समुद्र में आए तूफान को देखते हुए सैकड़ों विमानों की उड़ान रद्द कर दी गई है. वहीं तकरीबन पांच लाख से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ने कर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है. तूफान के चलते समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं और तेज हवाएं चल रही हैं. इसका असर विशेष रूप से दक्षिणी-पूर्वी द्वीपों पर है, जहां इस समय भारी बारिश हो रही है. दक्षिणी ओकिनावा द्वीप पर तूफान के कारण मची तबाही में दो लोगों के मरने और हुए नुकसान के बाद नेओगरी तूफान आज जापान की मुख्यभूमि तक पहुंच गया.

शक्तिशाली रूप में रहने की संभावना

जिस टाइम पर विनाशकारी तूफान नियोगुरी शुरू हुआ था. उस टाइम के मुकाबले अब ये थोड़ा कमजोर पड़ गया है, लेकिन अब भी इसका प्रभाव काफी है. इसके चलते 250 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवाएं चल रही हैं. इस हफ्ते के बाद में तूफान टोक्यो पहुंचने की भविष्यवाणी की गई है. तूफान इस समय ओकीनावा के द्वीपों की ओर बढ़ रहा है. वहां भारी बारिश होने की संभावना है और लोगों को समुद्र से दूर रहने और पास ना जाने की वॉर्निंग दी गई है. ओकिनावा में भी नियोगुरी के बहुत ही शक्तिशाली रूप में रहने की संभावना है. अभी वो टोक्यो से 1600 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में है. जापान के मुख्य द्वीप समूह क्यूशू में भारी बारिश और बाढ़ की वॉर्निंग है. तूफान के पूर्व की ओर मुड़ने पर देश के शेष भागों में भी बारिश की संभावना है.

International News inextlive from World News Desk